धार । धार जिले के मांडू और नालछा से लगी गहरी और खतरनाक गिदीआ खोंह में बुधवार को सुबह युवक और युवती का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई। युवक और युवती नालछा थाना क्षेत्र के ग्राम उमरपुरा के रहने वाले थे। सुबह पशु चराने गए आसपास के ग्रामीणों में जब शव को खाई के बीच लटका हुआ देखा तो घटना की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैली देखते ही देखते वहां सैकड़ों लोग जमा हो गए।
करीब 1500 मीटर है इसकी गहराई
ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना देने के बाद मांडू और नालछा का पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचे। फिलहाल युवक और युवती का शव खाई में फंसे हुए हैं। बताया जाता है कि गिदिया खोह की गहराई करीब 1500 मीटर है। जानकारों का कहना है कि शव को निकालने में पुलिस को भारी मशक्कत भी करनी पड़ेगी। प्रारंभिक तौर पर मामला प्रेम प्रसंग का हो सकता है। ऐसा अनुमान है हालांकि यह घटना क्यों हुई यह पुलिस जांच का विषय है। फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है और शव को बाहर निकालने के लिए प्रयास जारी है।