सागर । काल का पंजा कब आकर किसको दबोच ले, कह नहीं सकते। अकाल मौत का ऐसा ही एक मामला जिले के मालथौन टोल प्लाजा में सामने आया, जहां एक कर्मचारी की खाना खाते समय अचानक जान चली गई। यह घटना टोल प्लाजा में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसका वीडियो भी सामने आया है। मृतक टोल प्लाजा पर सुरक्षा गार्ड के पद पर तैनात था। प्राप्त जानकारी के मुताबिक नेशनल हाईवे 44 के मालथौन टोल प्लाजा पर पदस्थ 52 वर्षीय ऊदल यादव बेंच पर बैठकर खाना खा रहे थे। इसी बीच अचानक वह दीवार से टिके और बेंच से लुढ़ककर नीचे गिरे और उनके प्राण-पखेरू उड़ गए। चंद सेंकड में यह पूरा घटनाक्रम हो गया। उन्हें जमीन पर पड़ा देख सहकर्मियों ने उन्हें उठाया और तुरंत नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डाक्टर ने चेक कर उन्हें मृत घोषित कर दिया। ऊदल यादव मालथौन के ही रहने वाले थे। कर्मचारी की मौत की खबर से टोल प्लाजा पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। वहां लगे सीसीटीवी के फुटेज देखे गए तो यह सामने आया कि सुरक्षा कर्मी खाना खाते- खाते अचानक बेंच से गिर गया था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया।
खाना खाते-खाते आ गई मौत, टोल प्लाजा कर्मचारी अचानक लुढ़का और उड़ गए प्राण-पखेरू
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: