मध्य प्रदेश के ग्वालियर में नाबालिग किशोरी से रेप का मामला सामने आया है। किशोरी दिल्ली की रहने वाली है, जो रिश्तेदारी में ग्वालियर आई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार मामला किला गेट के नजदीक स्थित अग्रवाल धर्मशाला के पास का है। बताया गया कि दिल्ली की रहने वाली किशोरी अपने परिजनों के साथ ग्वालियर में रह रहे रिश्तेदारों के यहां पहुंची थी। बीती रात पड़ोस में रहने वाला रोहिल खान किशोरी को पास में होने वाले भंडारे में ले जाने का कहकर घर से ले गया था, लेकिन वह उसे एकांत जगह ले गया और जबरदस्ती दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। साथ ही उसे धमकी भी दी कि अगर घटना के बारे में किसी को बताया तो वह उसे जान से मार देगा।
किशोरी जब घर पहुंची तो उसने अपनी मां से रोहिल खान के बारे में बताया। मां के साथ किशोरी थाने गई और शिकायत की। पुलिस ने आरोपी रोहिल खान को गिरफ्तार कर लिया है। उस पर दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल कराया है, जिसमें रेप की पुष्टि हुई है। ग्वालियर पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है एवं आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल में भेज दिया गया है।