मंडल रेल प्रबंधक ने किया रानी कमलापति–बीना खंड का निरीक्षण

0
12

सांची, विदिशा, गंजबासोदा, मंडीबमौरा और बीना स्टेशनों सहित मेमू शेड, लॉबी एवं रनिंग रूम की संरक्षा और सुविधाओं की गहन समीक्षा

WhatsApp Image 2025 08 12 at 20 15 16

भोपाल। पश्चिम मध्य रेलवे, भोपाल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री पंकज त्यागी द्वारा आज दिनांक 12 अगस्त को रानी कमलापति से बीना के मध्य रेलखंड का निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण का उद्देश्य संपूर्ण खंड में संरक्षा मानकों, परिचालन व्यवस्था, आधारभूत संरचना एवं यात्री सुविधाओं की स्थिति का प्रत्यक्ष मूल्यांकन करना था।

निरीक्षण यात्रा की शुरुआत रानी कमलापति स्टेशन से हुई, जहाँ से मंडल रेल प्रबंधक निरीक्षण विशेष ट्रेन में सवार होकर खंड में स्थित रेलवे पटरियों, समपार फाटकों, सिग्नलिंग प्रणाली, जल निकासी व्यवस्था एवं ट्रैक अनुरक्षण से जुड़ी प्रक्रियाओं का सूक्ष्म अवलोकन किया।

निरीक्षण के क्रम में सबसे पहले सांची स्टेशन का निरीक्षण किया गया। यहां अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत प्रगति पर चल रहे पुनर्विकास कार्यों की समीक्षा की गई। मंडल रेल प्रबंधक ने स्टेशन परिसर, प्रतीक्षालय, टिकट काउंटर, प्लेटफॉर्म स्तर तथा स्वच्छता व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए कार्यों को निर्धारित समयसीमा में गुणवत्तापूर्वक पूर्ण करने के निर्देश दिए।

विदिशा स्टेशन पर मंडल रेल प्रबंधक ने यार्ड की संरचना, ट्रैक प्वाइंट्स की स्थिति, संरक्षा लॉगबुक, सिग्नलिंग प्रणाली एवं सर्कुलेटिंग एरिया का गहन परीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यात्रियों को बेहतर अनुभव प्रदान करने हेतु सुविधाओं को और अधिक समृद्ध एवं सुव्यवस्थित करने पर जोर दिया।

WhatsApp Image 2025 08 12 at 20 15 17 1

गंजबासोदा स्टेशन पर स्टेशन भवन, प्लेटफॉर्म की स्थिति, स्वच्छता प्रबंधन एवं जनसुविधाओं का निरीक्षण किया गया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से संवाद करते हुए अमृत भारत योजना के प्रस्तावित कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली एवं तत्परता से योजनाओं के क्रियान्वयन के निर्देश दिए।

मंडीबमौरा स्टेशन के निरीक्षण के दौरान पैनल रूम, बुकिंग काउंटर, प्रतीक्षालय, पेयजल व्यवस्था एवं शौचालय सुविधाओं का निरीक्षण किया गया। मंडल रेल प्रबंधक ने स्टेशन पर कार्यरत स्टाफ से संवाद कर उनकी कार्य स्थितियों, संसाधनों एवं आवश्यकताओं को समझते हुए समन्वयात्मक कार्यप्रणाली की आवश्यकता पर बल दिया।

निरीक्षण के अंतिम चरण में मंडल रेल प्रबंधक बीना स्टेशन पहुंचे, जहां उन्होंने स्टेशन यार्ड, प्लेटफॉर्म सुविधाएं, सर्कुलेटिंग एरिया, संकेत एवं नियंत्रण कक्ष की कार्यप्रणाली का परीक्षण किया। इसके पश्चात बीना स्थित मेमू शेड का निरीक्षण किया गया, जिसमें लोकोमोटिव की मरम्मत प्रक्रिया, दैनिक अनुरक्षण मानक, सफाई व्यवस्था एवं कार्यकुशलता की समीक्षा की गई।

इसके अतिरिक्त बीना  रनिंग रूम का निरीक्षण करते हुए मंडल रेल प्रबंधक ने लोको पायलट एवं गार्ड्स के लिए उपलब्ध विश्राम सुविधाएं, भोजन व्यवस्था तथा सुविधाओं की जांच की। उन्होंने रनिंग स्टाफ से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक संसाधनों की शीघ्र उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर उन्होंने रेलवे अस्पताल, बीना का भी निरीक्षण किया, जहां उन्होंने रोगियों के उपचार, स्वच्छता, उपकरणों की उपलब्धता तथा चिकित्सा स्टाफ की कार्यप्रणाली का अवलोकन किया। उन्होंने संबंधित चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि कर्मचारियों एवं उनके परिजनों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं।

निरीक्षण के उपरांत मंडल रेल प्रबंधक ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी त्योहारी एवं उच्च यातायात वाले सीजन को ध्यान में रखते हुए संरक्षा, परिचालन दक्षता एवं यात्री सुविधा के हर पहलू में विशेष सजगता और तत्परता सुनिश्चित की जाए।

इस निरीक्षण यात्रा के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री अभिराम खरे, मुख्य परियोजना प्रबंधक श्री अनुपम अवस्थी, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ कटारिया, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री रोहित मालवीय सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।