दहेज लोभियों ने नवविवाहिता को मारपीट के बाद पिलाया जहर, पुलिस ने पति समेत छह को किया गिरफ्तार

0
418

सतना के एक परिवार ने दहेज के लालच में इंसानियत भुलाकर नवविवाहित के साथ बेरहमी से मारपीट की और बाद में उसे जहर पिला दिया, जिसके बाद महिला की तबीयत बिगड़ गई। मामले की जानकारी लगने के बाद पुलिस ने ससुराल पक्ष के छह सदस्यों को पकड़ा है।मामला सिविल लाइन थाना अंतर्गत शहर के समीपी ग्राम सोहावल का है। पुलिस ने नव विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित करने के मामले में पीड़िता के पति समेत परिवार के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है।

पकड़े गए अन्य आरोपियों में पीड़िता का ससुर, सास, जेठ , जेठानी और ननद  पति  शामिल हैं। इन सभी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।थाना सिविल लाइन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दहेज की मांग को लेकर आरोपी नव विवाहिता बहू को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। वह सब कुछ सहन करती रही। लेकिन इसी बीच हद तो तब हो गई जब बीती 22 फरवरी को सभी आरोपियों ने मिलकर पीड़िता के साथ न केवल गाली गलौज – मारपीट की बल्कि उसे पकड़ कर उसके मुंह मे ऑल आउट नामक कीटनाशक दवा डाल दी। कीटनाशक के असर से उसकी हालत बिगड़ गई। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां उसने पुलिस को दिए अपने बयान में आपबीती सुनाई।