भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज केन्द्रीय पुलिस प्रशिक्षण अकादमी, भोपाल में आयोजित नवनियुक्त सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारियों के 45 दिवसीय आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारम्भ किया।
उन्होंने कहा कि निश्चित ही यह प्रशिक्षण न्याय प्रणाली और अभियोजन प्रक्रिया के प्रति उनकी समझ को गहराई प्रदान करेगा, जिससे वे अपने दायित्वों को प्रभावी और दक्षता के साथ निर्वहन कर पीड़ितों को न्याय दिलाकर मध्यप्रदेश में सुशासन को मजबूत करेंगे।
इस अवसर पर उच्चतम न्यायालय के न्यायमूर्ति श्री जे. के. माहेश्वरी एवं मुख्य न्यायाधिपति उच्च न्यायालय, जबलपुर श्री सुरेश कुमार कैत सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।