प्रदेश सरकार ने परिवहन विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। प्रदेश के परिवहन आयुक्त डीपी गुप्ता को पद से हटा दिया गया है और उनकी सेवाए परिवहन विभाग से वापस लेकर पुलिय मुख्यालय में पदस्थ किया गया है। वहीं, उनकी जगह अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADG) योजना, विवेक शर्मा को नया परिवहन आयुक्त नियुक्त किया गया है। बता दें परिवहन विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर लगातार सवाल खडे हो रहे थे। हाल ही में चेक पोस्ट बद होने के बावजूद चेक पाइंट पर अवैध वसूली को लेकर वीडियो वायरल हुए थे। ऐसे में लगातार सवाल उठ रहा था कि यह वसूली कौन करा रहा है।
वहीं, परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा को लेकर भी परिवहन विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल खडे हो रहे थे। बताया जा रहा है कि डीपी गुप्ता को इन्हीं मामलों को लेकर हटाया गया है। 1998 बैंच के ADG विवेक शर्मा अब परिवहन विभाग में नए परिवहन आयुक्त के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे। इस संबंध में गृह विभाग ने गुरुवार को आदेश जारी किए।