भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की सबसे व्यस्त सड़कों में से एक वीआईपी रोड पर एक युवक और युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. सड़क के सबसे व्यस्त फुटपाथ पर एक लड़का एक लड़की को जोरदार थप्पड़ मारता हुआ नजर आया. इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सामने आए वीडियो में एक युवक न सिर्फ लड़की को बेरहमी से पीटता हुआ नजर आया, बल्कि लड़की की गर्दन काटने की धमकी भी देता हुआ सुनाई दिया. सड़क पर लड़की के साथ गाली-गलौज, आपत्तिजनक और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया.
इसलिए लड़की के बॉयफ्रेंड ने मचाया हंगामा
जानकारी के मुताबिक, जिस लड़की के साथ यह घटना हुई, वह एक युवक के साथ रिलेशनशिप में रहने के दौरान दूसरे युवक के साथ देखी गई थी. जिसके बाद लड़की के बॉयफ्रेंड और उसके दोस्तों ने न सिर्फ लड़की की पिटाई की, बल्कि लड़की के बॉयफ्रेंड ने नशे में धुत होकर हथियार के बल पर हंगामा भी मचाया. लड़की के बॉयफ्रेंड ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी है.
तमाशबीन बने रहे लोग
इधर, युवती ने बताया कि उससे मिलने आया युवक उसका भाई है। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। आसपास के लोग तमाशा देखते रहे, लेकिन युवती को बचाने कोई नहीं आया। हालांकि, यह पहली बार नहीं है कि शहर की वीआईपी रोड पर इस तरह की घटना सामने आई हो, इससे पहले भी कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं।