भोपाल: ईडी की टीम सौरभ शर्मा और उसके विश्वासपात्र शरद और चेतन को लेकर कोर्ट पहुंच गई है। इस दौरान कालेधन की तिकड़ी को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट ले जाया गया। इस दौरान भोपाल जिला कोर्ट परिसर में सीआरपीएफ के जवान तैनात नजर आए। कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। आपको बता दें कि सौरभ शर्मा, शरद और चेतन तीनों को ईडी ने रिमांड पर लिया था। आज 17 फरवरी को रिमांड खत्म होने के बाद तीनों को कोर्ट में पेश किया गया है।
14 दिन के लिए जेल भेजा गया पर कोइ रिमांड की मांग नहीं की
सुनवाई के लिए कोर्ट पहुंचे कालेधन की इस तिकड़ी को जिला कोर्ट ने 14 दिन के लिए जेल भेज दिया है। संभावना थी कि अगर पूछताछ में ज्यादा खुलासे नहीं हुए तो ईडी या आईटी तीनों को दोबारा रिमांड पर ले सकती है। लेकिन न तो ईडी और न ही आईटी, दोनों ही जांच टीमों ने इनके लिए रिमांड या पूछताछ की मांग नहीं की। अब 52 किलो सोना, 11 करोड़ कैश मामले में मोस्ट वांटेड सौरभ, शरद और चेतन 2 मार्च तक जेल में ही रहेंगे।