Saturday, July 27, 2024
Homeराज्‍यमध्यप्रदेशरात भर स्ट्रांग रूम में रखी गईं ईवीएम, सुबह से प्रत्याशियों का...

रात भर स्ट्रांग रूम में रखी गईं ईवीएम, सुबह से प्रत्याशियों का पहरा

भोपाल। भोपाल जिले के सभी 2049 मतदान केंद्रों की ईवीएम देर रात तक लाल परेड मैदान में बनाए गए कंट्रोल रूम में जमा की गईं। इसके बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों ने सभी ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को अरेरा हिल्स स्थित जिला जेल में बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखवाया। रात तीन बजे तक लाल परेड मैदान में बनाए गए कंट्रोल रूम में दस्तावेजों की की जांच के बाद भोपाल जिला जेल में ईवीएम और वीपीपैट मशीनों को रखने का सिलसिला चलता रहा, इस दौरान जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ कई प्रत्याशियों के समर्थक भी डटे रहे। सुबह तक स्ट्रांग रूम में ईवीएम मशीनों और वीवीपैट को जमा करने का सिलसिला चलता रहा। कुछ विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम मशीनों अभी भी स्ट्रांग रूम में रखवाई जा रही हैं। आज सुबह से भी कांग्रेस व अन्य दलों के प्रत्याशियों के समर्थकों का स्ट्रांग रूम के बाहर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है। भोपाल जिला प्रशासन ने स्ट्रांग रूम में जहां मतपेटियां रखी हैं, वहां पर सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए हैं, और जेल के बाहर बड़ी स्क्री भी लगवा दी है कि ताकि राजनीतिक दल और उनके प्रत्याशियों को स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के संबंध में किसी प्रकार की आशंका न रहे।

96 प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम में कैद, 3 दिसंबर को खुलेगा

ईवीएम में भोपाल जिले की सातों विधानसभा क्षेत्रों के सभी 96 प्रत्याशियों का भविष्य कैद हो गया है। अब तीन दिसंबर को मतगणना के दिन ही भाग्य का पता चलेगा। मतदान के दौरान भोपाल में 22 बैलट यूनिट, आठ कंट्रोल यूनिट और 16 वीवीपेट मशीनों को बदला गया। राजधानी भोपाल जिले के 20 लाख 87 हजार 32 मतदाताओं में से 13 लाख 89 हजार 785 मतदाताओं ने मतदान किया है। इन सभी ईवीएम मशीनों को मतदान दलों द्वारा शुक्रवार रात को लाल परेड मैदान वापस लाया गया। जहां से ईवीएम जिला जेल में बने स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखवा दी गई हैं। ज्ञात हो कि मतदान के लिए कुल 2049 ईवीएम और वीवीपेट मशीनें थी। इनके लिए 20 -20 प्रतिशत बैलट और कंट्रोल यूनिट एवं 30 प्रतिशत वीवीपेट मशीन रिजर्व रखी गईं थी।

विधानसभा क्षेत्र अनुसार कुल मतदान

  • विधानसभा क्षेत्र – कुल मतदान केंद्र – कुल मतदाता – कुल मतदान
  • बैरसिया – 270 – 2,48,097 – 1,94,914
  • उत्तर – 246 – 2,45,386 – 1,69,570
  • नरेला – 332 – 3,49,123 – 2,27,547
  • दक्षिण -पश्चिम – 235 – 2,32,953 – 1,37,767
  • मध्य – 245 – 2,47,454 – 1,50,133
  • गोविंदपुरा – 373 – 3,93,213 – 2,48,268
  • हुजूर – 348 – 3,70,806 – 2,61,586
  • कुल – 2049 – 20,87,032 – 13,89,785

रात में ही ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम में रखवाई

मतदान सामग्री जमा होने के बाद रात साढ़े 3 बजे से ईवीएम पुरानी जेल स्थित स्ट्रॉन्ग रूम में रखी जाने लगी। तीन विधानसभा की ईवीएम सुबह 7 बजे तक रख दी गई। वहीं, बाकी विधानसभा की ईवीएम 10 बजे बाद तक रखी जाने लगी। पूरे समय कलेक्टर आशीष सिंह, निगम कमिश्नर नोबल फ्रैंक ए., एडीएम प्रकाश सिंह चौहान, उप निर्वाचन अधिकारी रविशंकर राय आदि अधिकारी मौजूद रहे। स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी की गई है। यहां ऑम्र्स फोर्स तैनात किया गया है। वहीं, स्ट्रॉन्ग रूम में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments