एमपी विधानसभा सत्र के दौरान मनाया गया फागोत्सव, सीएम यादव ने किया डांस

0
50

भोपाल: देशभर में वैसे तो होली का त्योहार 14-15 मार्च को मनाया गया, लेकिन फागुन का नशा अभी लोगों से उतरा नहीं है. मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव भी काफी मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं. रंगपंचमी के मौके पर बाबा महाकाल की ध्वजा शोभायात्रा में शामिल होने के बाद उन्होंने विधानसभा के फागोत्सव में खूब मस्ती की. सीएम यादव ने इस कार्यक्रम में भजन गाए. वहीं, दूसरी ओर उन्होंने कैलाश विजयवर्गीय के फाग पर डांस भी किया। 

मध्य प्रदेश विधानसभा में फाग उत्सव

होली के मौके पर गुरुवार को मध्य प्रदेश विधानसभा बजट सत्र के दौरान फागोत्सव का आयोजन किया गया. इसमें बीजेपी और कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं ने मस्ती की. कार्यक्रम में तमाम विधायक कैलाश विजयवर्गीय के गाने पर डांस करते नजर आए. नेता प्रतिपक्ष से लेकर कैबिनेट ने भी विजयवर्गीय के गाने पर डांस किया. मुख्यमंत्री ने भी गाने में कैलाश विजयवर्गीय का साथ दिया. इसके बाद सीएम खुद भी मस्ती में नाचने लगे।

Fagotsav was celebrated during MP assembly session CM Yadav danced

विधानसभा अध्यक्ष भी हुए शामिल

एमपी विधानसभा में आयोजित फागोत्सव का एक वीडियो सामने आया। इसमें डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र तोमर, राजेंद्र शुक्ला और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी भजनों पर नाचते और मस्ती करते नजर आए।