भोपाल: मध्य प्रदेश के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की 11वीं किस्त को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। जिसके मुताबिक योजना की 11वीं किस्त दो दिन बाद यानी सोमवार 10 फरवरी को किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
कृषि मंत्री ऐदल सिंह कंसाना की घोषणा
कृषि मंत्री ऐदल सिंह कंसाना के मुताबिक किसान कल्याण योजना से प्रदेश के 81 लाख से ज्यादा किसान लाभान्वित होंगे। इस योजना के लिए 1620 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है।
अन्नदाताओं को मिलेंगे ₹6 हजार
आपको बता दें कि इस योजना में किसानों को हर साल तीन बराबर किस्तों में 6 हजार रुपये की राशि दी जाती है। वर्ष 2024-25 में इस योजना के लिए 4 हजार 900 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
सिर्फ इन लोगों को मिलेगा योजना का लाभ
आपको बता दें कि 24 फरवरी को किसानों को भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिलने जा रहा है। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं किसानों को मिलेगा जिन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है। खबरों के मुताबिक यह रकम सिर्फ उन्हीं किसानों को मिलेगी जिनकी किसान आईडी बनी हुई है।
10 फरवरी को ट्रांसफर होगी 11वीं किस्त
आपको बता दें कि किसान कल्याण योजना की 11वीं किस्त सोमवार 10 फरवरी 2025 को जारी की जाएगी। इसके बाद अगली किस्त यानी 12वीं किस्त को लेकर तारीख सामने आएगी।