हाथ में सूखी फसल, सड़क पर लोटते किसान – अनोखे अंदाज़ में जताया दर्द, देख हर कोई रह गया हैरान

0
13

सीहोर: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में किसानों का अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला है। फसल की बीमा की राशि नहीं मिलने से परेशान किसानों ने खराब फसल को लेकर सड़क पर लेटकर प्रदर्शन किया। किसानों का कहना है कि फसल की बीमा की राशि के रूप में सिर्फ 100 से 200 रुपए मिले हैं।

रैली निकालने के बाद लोट लगाकर किया प्रदर्शन

दरअसल, पूरा मामला सीहोर जिले के पीपलनेर गांव का है। यहां के किसानों ने सड़क पर लोट लगाकर अपना विरोध जताया है। इसके पहले किसानों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए लंबी रैली भी निकाली थी बाद में सड़क पर लोटकर और हाथ में फसल लेकर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन को देख हर कोई हैरान रह गया। बताया जा रहा है कि जिले में अलग-अलग जगहों पर किसानों ने प्रदर्शन किया।

खराब फसलों की सर्वे कराने की मांग

किसानों का कहना है कि वे पिछले एक सप्ताह से आंदोलन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 5 साल से फसलें खराब हो रही हैं। इसके बाद भी किसानों को बीमा की पूरी राशि नहीं मिल रही है। किसी को 100 तो किसी को 250 रुपए मिल रहे हैं। किसानों की मांग है कि सरकार खराब फसलों का सर्वे कराए और उन्हें उचित मुआवजा मिले। किसानों ने डिप्टी कलेक्टर और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है।

खाद के बाद अब बीमा का संकट

बता दें कि प्रदेश में एक तरफ किसानों का कहना है कि खाद का संकट है तो वहीं दूसरी तरफ अब फसलों की बीमा राशि को लेकर किसान सड़क पर उतर गए हैं। हालांकि सरकार के तरफ से कोई जवाब नहीं आया है।