Friday, December 27, 2024
Homeराज्‍यमध्यप्रदेशसतपुड़ा भवन के बाद अब इंदौर की चोइथराम सब्जी मंडी में लगी...

सतपुड़ा भवन के बाद अब इंदौर की चोइथराम सब्जी मंडी में लगी भीषण आग

मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी सब्जी मंडी देवी अहिल्याबाई होलकर सब्जी मंडी (चोइथराम सब्जी मंडी) में बुधवार दोपहर भीषण आग लग गई। आग लगते ही तेजी से फैल गई और देखते ही देखते कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें और काला धुआं काफी दूर से नजर आ रहा था। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। आग किस कारण से लगी, यह पता नहीं चल सका है। आग गेट वाले हिस्से में लगी। दोपहर में मंडी में भारी भीड़ थी। आग लगी तो अफरा-तफरी मच गई। कुछ लोगों ने बाल्टियों से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की। बाद में फायर ब्रिगेड की दमकलें भी मौके पर पहुंची और आग बुझाने में लग गई।

इंदौर की चोइथराम सब्जी मंडी प्रदेश में सबसे बड़ी मंडी है। यह शहर के राजेन्द्र नगर इलाके में है। आग लगने की सूचना मिलते ही सांसद शंकर लालवानी भी घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल आग पर काबू पाने के निर्देश दिए। मंडी के भीतर का हिस्सा खुला है, इसलिए जो भीतर थे, उन्हे आग से बचने का पर्याप्त समय मिल गया। आग लगने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई थी। इससे यातायात बाधित हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को हटाया, ताकि दमकलें व टैंकर आग बुझाने पहुंच सके।

Fire 1

दो दिन पहले ही राजधानी भोपाल के सतपुड़ा भवन में आग लग गई थी। सेना की मदद लेने के बाद भी आग पर काबू पाने में 10 घंटे लग गए थे।

RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group