भोपाल। गुना जिले की चाचौड़ा विधानसभा से भाजपा की विधायक रहीं ममता मीणा ने गुरुवार को नई दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। ममता मीणा ने चाचौड़ा से प्रियंका मीणा को भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने से नाराज थीं। उन्होंने प्रत्याशी बदलने की मांग पार्टी से की थी। प्रत्याशी नहीं बदले जाने पर उन्होंने दो दिन पहले भाजपा से इस्तीफा दे दिया था। गुरुवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री आरिंवद केजरीवाल ने ममता मीणा को पार्टी में शामिल कराया है। इस मौके पर मध्यप्रदेश के प्रभारी और दिल्ली के विधायक बीएस जून भी मौजूद रहे।
ममता मीणा करीब 18 सालों से मध्य प्रदेश की राजनीति में सक्रिय हैं। 2005 में उन्होंने जिला पंचायत सदस्य का चुनाव 13 हजार वोटों से जीता। ममता मीणा गुना की जिला पंचायत अध्यक्ष भी रहीं हैं। 2013 में ममता मीणा ने भाजपा प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा और करीब 34 हजार वोटों से जीत दर्ज की। 2022 में ममता मीणा ने जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीता। आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने के बाद ममता मीणा ने कहा कि पार्टी जो भी जिम्मेदारी मुझे देगी मैं पूरी निष्ठा के साथ उसे निभाने की कोशिश करूंगी।