पूर्व राज्यमंत्री एवं सनातन धर्मगुरु को जान से मारने की धमकी

0
9

स्वामी वैराग्यानंद गिरी महाराज ने की ग्वालियर एसपी से की शिकायत, एफआईआर की मांग

ग्वालियर। श्रीश्री 1008 श्रीपंचायती निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर एवं मध्यप्रदेश सरकार के पूर्व राज्यमंत्री स्वामी वैराग्यानंद गिरी महाराज को अज्ञात व्यक्ति द्वारा जान से मारने की धमकी दिए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। स्वामी वैराग्यानंद गिरी महाराज को यह धमकी रविवार रात करीब 10 से 11 बजे के बीच एक मोबाइल नंबर (9027585425) से दी गई।
स्वामी वैराग्यानंद गिरी महाराज ने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक, ग्वालियर को पत्र लिखकर बताया है कि उन्हें मोबाइल पर कॉल कर धमकी दी गई कि "अगर तुम लव जिहाद या सनातन धर्म की बात करोगे तो तुम्हें गोलियों से भून दिया जाएगा।" उन्होंने यह भी बताया कि कॉल व्हाट्सऐप के माध्यम से की गई थी, जिससे कॉल रिकॉर्ड नहीं हो सका। उन्होंने बताया कि इस धमकी की जानकारी तत्काल गोले के मंदिर थाना प्रभारी एवं ग्वालियर पुलिस कंट्रोल रूम को दे दी गई है। स्वामी वैराग्यानंद गिरी महाराज ने अपने पत्र में आग्रह किया है कि वे एक सनातन धर्मगुरु और पूर्व मंत्री के नाते प्रशासन से अपेक्षा रखते हैं कि इस नंबर की गंभीरता से जाँच की जाए और संबंधित व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए।  इस मामले की प्रतिलिपि थाना गोले के मंदिर को भी भेजी गई है।

धर्माचार्यों की सुरक्षा को लेकर फिर उठे सवाल :

इस घटनाक्रम के सामने आने के बाद एक बार फिर से संत समाज की सुरक्षा और उनकी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर सवाल खड़े हो गए हैं। क्या कोई सनातन धर्मगुरु अब अपनी बात भी नहीं कह सकता? यह प्रश्न समाज और प्रशासन दोनों के सामने है।