सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले मे अनोखी शादी (Unique wedding) देखने को मिली हैं। इस अनोखी शादी में आरोपी दूल्हा बना है और पुलिस बाराती बनी है। पुलिस वालों ने गाजे बाजे और डीजे की धुन में बारात दुल्हन लेने मैहर के ग्राम करुआ पहुंची जहां पर जयमाल डालकर विवाह संपन्न करवाया गया।
मामला सतना जिले के मैहर शहर घूरडांग इलाके का हैं। विक्रम चौधरी नामक युवक को 14 मई को कोलगवां पुलिस ने अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया था। उसके खिलाफ पुलिस ने आबकारी एक्ट 34/2 के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय पेश किया था। इसके बाद आरोपी विक्रम चौधरी सलाखों के पीछे पहुंच गया था।
आरोपी विक्रम चौधरी का विवाह 16 मई को जिले के मैहर विधानसभा क्षेत्र के नादान देहात के करुआ गांव में रामनरेश चौधरी की पुत्री के साथ तय किया गया था, आरोपी विक्रम चौधरी की शादी को लेकर उसके परिजनों ने न्यायालय में अपील की थी। जिसके बाद न्यायालय से आरोपी को शादी के लिए कुछ समय की मोहलत उपलब्ध करा दी गई और दूल्हा पुलिस अभिरक्षा में बारात लेकर दुल्हन के द्वार पहुंचा।
पूरी रीति रिवाज के साथ विवाह किया। इस बारात में बाराती तो थे ही लेकिन पुलिस दूल्हे के संग बाराती बनी। वहीं दूल्हे-दुल्हन दोनों पक्ष ने पुलिस और न्यायालय को धन्यवाद भी दिया। शादी की मोहलत मिलने से परिजनों की चेहरे में खुशी का माहौल था। मीडिया से बात करते हो दूल्हे विक्रम चौधरी ने अपनी खुशी जाहिर की और उसने कहा कि मैं शासन प्रशासन को धन्यवाद करता हूं। हमने न्यायालय में अपील की थी, जिससे कि पुलिस ने मेरा पूरा सहयोग किया है।
8 पुलिसकर्मियों की सुरक्षा व्यवस्था के बीच में दूल्हे का विवाह संपन्न कराया गया, जिसमें पुलिस लाइन से छह पुलिसकर्मी और कोलगवां थाने से दो पुलिसकर्मी मौजूद रहे। लड़की के पिता ने बारात का स्वागत किया और खुशी जाहिर की माननीय न्यायालय व पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार जताया की मेरी बिटिया की शादी हसी खुशी के साथ संपन्न हुई साथ में ये भी बताया की मुझे नही पता था कि लड़का शराब के कारोबार में संलिप्त है।