आज ग्वालियर दौरे पर गृह मंत्री अमित शाह, सुरक्षा के लिए 4500 जवान तैनात

0
5

हर साल पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाई जा रही है. इस अवसर पर उनके जन्मस्थान ग्वालियर में ‘अभ्युदय मध्य प्रदेश ग्रोथ समिट’ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. अमित शाह 24 दिसंबर को ग्वालियर पहुंचेंगे. आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार वह रात करीब नौ बजे एयरपोर्ट पर उतरेंगे और वहां से होटल ताज ऊषा किरण पैलेस जाएंगे. 25 दिसंबर को सुबह 11:50 बजे होटल से मेला ग्राउंड स्थित कार्यक्रम स्थल के लिए प्रस्थान करेंगे. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद दोपहर करीब दो बजे वे विमानतल रवाना होंगे.

गृह मंत्री के आगमन से पहले ग्‍वालियर पहुंचेंगे सीएम माेहन यादव

केंद्रीय गृह मंत्री के आगमन से पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल सहित कई केंद्रीय और राज्य मंत्री ग्वालियर पहुंचेंगे. बुधवार शाम से लेकर 25 दिसंबर को कार्यक्रम संपन्न होने तक शहर में कई बार वीवीआईपी मूवमेंट रहेगा, जिसके चलते प्रमुख मार्गों पर यातायात प्रभावित होगा.

पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर एडवायजरी जारी कर दी है. विमानतल, होटल और मेला ग्राउंड के बीच कई मार्गों पर आवश्यकता अनुसार यातायात रोका जाएगा. सुरक्षा व्यवस्था के तहत करीब 4500 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे और ऊंची इमारतों पर स्नाइपर भी मौजूद रहेंगे. पूरे क्षेत्र में कड़ी निगरानी रखी जाएगी.

ट्रैफिक डायवर्जन व प्रतिबंध व्यवस्था

गृह मंत्री के आने पर गोला का मंदिर चौराहा से एमआइटीएस, दूध डेयरी तिराहे से इंद्रमणि नगर मार्ग, दुल्लपुर रोड से सूर्य नमस्कार तिराहा तक मार्ग पूर्णत: प्रतिबंधित रहने वाला है. मुरैना से आने वाले वाहन निरावली से प्रवेश करेंगे. वहीं मुरार से मुरैना की तरफ जाने वाले वाहन छह नंबर चौराहा, आर्मी एरिया, बड़ागांव हाईवे होते हुए निकलेंगे.

इसके अलावा मुरैना से दतिया, झांसी, शिवपुरी की तरफ जाने वाले वाहन निरावली से प्रवेश कर रायरू, अटल द्वार से मोतीझील, बहोड़ापुर, बेला की बावड़ी होते हुए जाएंगे. वहीं मांढ़रे की माता से बहोड़ापुर जाने वाले वाहन इंदरगंज से डायवर्ट होकर पाटनकर बाजार, नई सड़क, हनुमान चौराहा, जीवाजीगंज, कटी घाटी होते हुए जा सकेंगे.

सभी वाहन बहोड़ापुर से शिंदे की छावनी होते हुए मांढ़रे की माता चौराहे की तरफ जाने वाले वाहन बहोड़ापुर से कटीघाटी, जीवाजीगंज से हनुमान चौराहा, नई सड़क, पाटनकर चौराहा, इंदरगंज चौराहा, अचलेश्वर मंदिर होते हुए जा पाएंगे.

कोटेश्वर मंदिर से कंपू जाने वाले वाहन बहोड़ापुर से कटीघाटी, हनुमान चौराहा, पाटनकर चौराहा, इंदरगंज होते हुए जा सकेंगे. इसके साथ ही कंपू से पड़ाव जाने वाले वाहन अचलेश्वर चौराहा, चेतकपुरी होते हुए जा सकेंगे. कोटेश्वर मंदिर से शिंदे की छावनी जाने वाले दोपहिया वाहनों को छोड़कर सभी वाहन प्रतिबंधित रहने वाले हैं.

शहर के चिरवाई नाका से विक्की फैक्ट्री, बेला की बावड़ी, गोल पहाड़िया, हुरावली, मोहनपुर, बड़ागांव, लक्ष्मणगढ़ पुल, सुसैरा कोठी से 
शहर में आने वाले वाहन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे.

उद्योग और निवेश से जुड़े प्रयासों का होगा लोकार्पण

इस आयोजन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित प्रदेश सरकार के मंत्री और विधायक मंच साझा करेंगे. समिट के दौरान प्रदेश में उद्योग और निवेश से जुड़े प्रयासों का एक मंच से शिलान्यास और लोकार्पण किया जाएगा. इसमें करीब 10 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों, आशय पत्रों और आवंटन पत्रों का वितरण भी शामिल है. आयोजन में करीब एक लाख लोगों की उपस्थिति रहने का अनुमान है, जिनमें ग्वालियर-चंबल अंचल के विभिन्न जिलों से लोग शामिल होंगे.