Bhopal News: प्रदेशभर के सरकारी विद्यालयों में मध्याह्न भोजन योजना में कार्य करने वाले रसोइयों का मानदेय दोगुना किया जाएगा। अभी तक रसोइयों को दो हजार रुपए मिलता है, जिसे बढ़ाकर चार हजार किया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह घोषणा बुधनी में 700 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बनने वाले मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन के बार आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कही हैं। मुख्यमंत्री ने बुधनी में आयोजित विशाल तिरंगा यात्रा में शामिल हुए और गीत भी गुनगुनाया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधनी को 1007 करोड़ 22 लाख की सौगात दी है। बुधनी मेडिकल कॉलेज में 500 बिस्तरों का अस्पताल भी होगा, यहां मेडिकल कॉलेज की 100 सीटें हैं। मुख्यमंत्री ने 284 करोड़ 16 लाख लागत के बुधनी-भैरूंदा-रेहटी राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण तथा 8 करोड़ 15 लाख की लागत से बनने वाले रेलवे अंडर ब्रिज का भूमिपूजन भी किया है।
पूरी की जाएंगी अतिथि शिक्षकों की जायज मांगें
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधनी मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन और राजमार्ग का शिलान्यास करने के बाद आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि रसोइयों का मानदेय 15 अगस्त से पहले दोगुना कर दिया जाएगा। जल्द ही भोपाल में अतिथि शिक्षकों की पंचायत बुलाई जाएगी। अतिथि शिक्षकों की पंचायतों में उनकी जायज मांगे मानी जाएंगी। उनकी मांगों को हल किया जाएगा।
17 अगस्त को साइकिल का पैसा देंगे
मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों से कहा कि वे 17 अगस्त को 5वीं पास कर छठवीं में पढऩे जाने वाली बेटियों और 8वीं से नवमी में दूर पढऩे जाने वाले बेटे और बेटियों के खातों में साइकिल खरीदने के लिए साढ़े चार हजार रुपए की राशि डालेंगे। उन्होंने बताया कि 23 तारीख को अपने हायर सेकंडरी स्कूल में 12वीं में टॉप आने वाले एक-एक छात्र और छात्रा को स्कूटी की सौगात भी देंगे।
प्रधानमंत्री के आहवान ने जगाया जन-जन में देश-प्रेम का जज्बा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा फहराया जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को बुधनी में हर घर तिरंगा रैली में शामिल होने के बाद नागरिकों को संबोधित कर रहे थे। तिरंगा रैली से अभिभूत मुख्यमंत्री ने कहा कि बुधनी के इतिहास में यह पहला मौका है जब इतनी बड़ी संख्या में हर वर्ग के नागरिकों ने हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जयकार से आकाश गुंजायमान कर दिया। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी के आहवान को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि आज प्रधानमंत्री के ‘मेरी माटी मेरा देश’ जैसे राष्ट्रप्रेम के अभियान ने जन-जन में देश-प्रेम की भावना को भरा है।
देशभक्ति में लीन रहे मुख्यमंत्री
बुधनी में आयोजित तिरंगा यात्रा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पूरी तरह से देशभक्ति में लीन रहे। तिरंगा यात्रा में हजारों की संख्या में स्थानीय लोगों ने हाथ में तिरंगा लेकर देशभक्ति के तरानों के साथ भारत माता की जय घोष कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने भी मौके पर देशभक्ति के गीत गाए हैं। मुख्यमंत्री का जगह-जगह स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री ने स्थानीय जनता से मुलाकात कर कुशलक्षेम पूछी है। समारोह में मुख्यमंत्री की धर्म पत्नी श्रीमती साधना सिंह, बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान, सांसद रमाकांत भार्गव, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, विधायक सीताशरन शर्मा व अन्य भाजपा नेता उपस्थित थे।