शिवपुरी: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में मंगलवार शाम को बड़ा हादसा हुआ था. जहां खनियाधाना थाना क्षेत्र स्थित रजावन गांव में माताटीला डैम में में नाव पलटने से 7 लोग डूब गए थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने तुरंत सर्चिंग शुरू की थी. वहीं अब बुधवार तो लापता 7 लोगों में से 6 के शव बरामद कर लिए गए हैं. जबकि एक की तलाश अभी भी जारी है.
नाव पलटने से 7 लोग हुए थे लापता
शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा के खनियाधाना थाना क्षेत्र स्थित रजावन गांव में मंगलवार को यह हादसा हुआ. जहां मंगलवार की शाम माताटीला डैम के बीचों बीच स्थित साटोरिया टापू पर स्थित सिद्ध बाबा मंदिर में होली खेलने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक नाव पलट गई थी. हादसे में सात लोग पानी में डूब गए थे. जबकि आठ लोगों को बचा लिया गया था. जानकारी मिलने के बाद पुलिस और SDRF की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और रात भर सर्चिंग अभियान चलाया गया. अंधेरा होने के वजह से रेस्क्यू की टीम कोई भी सफलता नहीं मिली थी.
6 लोगों के शव बरामद
वहीं सुबह होते-होते घटना के करीब 18 घंटे बाद एक-एक करके अब तक 6 शवों को SDRF की टीम में ढूंढ निकाला है. बाकी एक शव की तलाश जारी है. वहीं इस घटना को लेकर सीएम मोहन यादव ने कहा कि " शिवपुरी में जिन सात लोगों की मृत्यु हुई, मैं उनके प्रति शोक संवेदना व्यक्त करता हूं. उन्होंने कहा कि इस घटना को लेकर जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही सीएम ने अपील की है कि इस तरह से पानी और नदियों में आते-जाते वक्त सावधानी हर किसी को बरतनी चाहिए."
नदी के बीच में मौजूद मंदिर में गए थे फाग खेलने
बता दें साटोरिया नामक टापू पर स्थित सिद्ध बाबा मंदिर में होली के चौथे दिन होली खेली जाती है. पौराणिक परंपरा के अनुसार आसपास स्थित गांव के लोग इस मंदिर पर गुलाल चढ़ाने (फाग खेलने) जाते हैं. इसी क्रम में मंगलवार की शाम रजावन गांव के रहने वाले 15 ग्रामीण नाव में सवार होकर मंदिर पर फाग खेलने के लिए जा रहे थे. इसी क्रम में मंदिर से दो मीटर पहले ही अचानक नाव पलट गई. हादसे में दो लड़की, दो लड़कियां व तीन महिलाएं डूब गईं. इसी दौरान मंदिर की तरफ से आ रही एक अन्य नाव के लोगों ने पानी डूब रहे आठ लोगों को बचा लिया था.
नाव में सवार ये लोग पानी मे डूब गए थे
शारदा लोधी (उम्र 55)
लीला लोधी (उम्र 40)
चायना लोधी (उम्र 14)
कान्हा लोधी (उम्र 7)
रामदेवी लोधी (उम्र 35)
शिवा लोधी (उम्र 8)
कुमकुम लोधी (उम्र 15) की तलाश जारी है.