उज्जैन में खौफनाक मर्डर: चेहरा ढके बदमाशों ने पहले बुलाया, फिर बेरहमी से कर दी हत्या

0
19

उज्जैन। उज्जैन जिले के नागदा के समीप स्थित एक गांव में देर रात कुछ अज्ञात लोगों ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया। आरोपी मुंह पर कपड़ा बांधकर घर पहुंचकर और युवक को आवाज देकर बाहर बुलाया। उसके बाहर आते ही चाकू से हमला कर दिया। घायल व्यक्ति को गंभीर हालत में जनसेवा अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

बिरलाग्राम थाना पुलिस के अनुसार, ग्राम भगतपुरी निवासी 45 वर्षीय हुकुमसिंह रात लगभग 12 बजे अपने घर में बैठा था। इस दौरान चार–पांच लोग, जिनके चेहरों पर कपड़ा बंधा हुआ था, उसके घर पहुंचे और उसे नाम लेकर बाहर बुलाया। हुकुमसिंह बाहर आया तो कुछ देर बातचीत के बाद आरोपियों ने उसे पीटना शुरू कर दिया और चाकू से हमला कर फरार हो गए। हमले के दौरान शोर सुनकर परिजन बाहर आए तो हुकुमसिंह घायल अवस्था में जमीन पर पड़ा था। पड़ोसियों की मदद से उसे तत्काल जनसेवा अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज शुरू होते ही उसकी मौत हो गई।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों ने बताया कि हुकुमसिंह आरोपियों को पहचानता था, लेकिन वे उन्हें नहीं जानते। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है, ताकि हमलावरों का पता लगाया जा सके।