इंदौरः जिले के कनाडिया थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। लोहा पाइप फैक्ट्री के मालिक और उद्योगपति चिराग जैन की हत्या हो गई। उनके ही बिजनेस पार्टनर ने चाकू मारकर हत्या कर दी। यह घटना शहर के बिचौली मर्दाना स्थित मिलन हाइट्स अपार्टमेंट के आठवें फ्लोर पर हुई। पुलिस के अनुसार, वारदात सुबह करीब 6:30 से 7 बजे के बीच हुई। घटना के समय चिराग जैन की पत्नी मॉर्निंग वॉक पर गई थीं। वहीं, बेटा घर के एक कमरे में सो रहा था। चिराग जैन अपने फ्लैट नंबर 806 में परिवार के साथ रहते थे। तभी मृतक के पार्टनर ने वारदात को अंजाम दिया।
विवाद बना जानलेवा
एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि चिराग जैन का बिजनेस पार्टनर विवेक जैन निवासी तिलक नगर से पिछले कुछ समय से लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था। शनिवार सुबह विवेक बातचीत के बहाने चिराग के घर पहुंचा। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक दोनों के बीच कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते झगड़े में बदल गई। इसी दौरान विवेक ने घर में रखा चाकू उठाया और चिराग पर कई वार कर दिए। गंभीर चोट लगने से चिराग की मौके पर ही मौत हो गई।
वारदात के बाद बिजनेस पार्टनर गिरफ्तार
हमले के बाद आरोपी विवेक जैन मौके से फरार हो गया। कुछ देर बाद आसपास के लोगों ने देखा कि फ्लैट का दरवाजा खुला हुआ है और अंदर खून फैला है। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया। साथ ही आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है कनाडिया टीआई सहर्ष यादव ने बताया कि फिलहाल विवेक की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं।
जांच में जुटी पुलिस
फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि उद्योगपति की हत्या आरोपी के भागने के रूट का पता लगाया जा सके।