भोपाल। शिवराज सरकार चुनावी साल में मास्टर स्टाेक मारते हूए आज राजपत्र में दो जिलों के प्रकाशन के साथ तुरंत कलेक्टरों की नियुक्ति कर दी है। राज्य शासन ने नवगठित मैहर और पांढुर्णा जिले में नए कलेक्टर की तैनाती कर दी है। 2014 बैच की IAS अधिकारी श्रीमती रानी बाटड़ को मैहर का और इसी बैच के अजय देव शर्मा को पांढुर्णा का कलेक्टर बनाया गया है। रानी बाटड़ अभी तक उप आयुक्त राजस्व शहडोल और अजय देव शर्मा उज्जैन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हैं। मृणाल मीना अपर कलेक्टर उज्जैन को उज्जैन में ही जिला पंचायत का मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाया गया है। वे 2015 बैच के अधिकारी हैं। 2016 बैच की अधिकारी श्रीमती प्रीति यादव उप सचिव को अपर कलेक्टर जिला उज्जैन पदस्थ किया गया है।
मैंहर की कमान IAS रानी एवं पांढुर्णा जिले की कमान देव शर्मा को
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: