भोपाल । मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के सीमावर्ती जंगली क्षेत्रों में अवैध पिस्टल बनाई जा रही हैं। 10 हजार लेकर 50 हजार रुपये में इन्हें विभिन्न राज्यों में बेचा रहा है। इनकी सबसे ज्यादा मांग पंजाब में है। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) भोपाल ने बैतूल में तीन आरोपितों को वैन से 18 पिस्टल लेकर जाते हुए गिरफ्तार किया है। इनसे पूछताछ में यह बात सामने आई है। पकड़े गए आरोपितों में दो दतिया और एक टीकमगढ़ का रहने वाला है। वह महाराष्ट्र में जलगांव के पास जामोद से पिस्टल लेकर बेचने के लिए पंजाब जा रहे थे। मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ ने यह कार्रवाई की है। आरोपित चार साल से यह काम कर रहे थे। अभी तक करीब सौ पिस्टल और दो सौ कट्टा वह बेच चुके हैं।
मध्य प्रदेश-महाराष्ट्र के सीमावर्ती क्षेत्र में बनाई जा रहे अवैध हथियार, तीन गिरफ्तार
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: