मप्र कैबिनेट बैठक में अहम फैसले: किसानों के लिए ब्याजमुक्त लोन, अस्पतालों में बढ़ेंगे बेड

0
7

भोपाल।  मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई. इस बैठक में प्रदेश के किसानों के लिए बड़ा फैसला लिया गया है. अब किसानों को 3 लाख तक का ब्याज 0% ब्याज पर मिलेगा. इसके अलावा 5 जिलों के जिला अस्पतालों में बेड बढ़ाने, नए पद सृजन करने समेत कई अहम फैसले लिए गए हैं.

किसानों को 0% ब्याज पर 3 लाख तक का लोन

कैबिनेट बैठक खत्म होने के बाद डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ला ने अहम फैसलों की जानकारी दी. उन्होंने बताया किसानों को 0% ब्याज पर जो लोन दिया जा रहा है यह निरंतर जारी रहेगा. वहीं, अब 3 लाख तक का लोन 0% ब्याज पर मिलेगा.

5 जिला अस्पतालों में बढ़ेंगे बेड

डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ला ने बताया कि पांच जिला अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाने का फैसला लिया गया है. इन जिलों में टीकमगढ़, नीमच, सिंगरौली, श्योपुर और डिंडौरी के जिला अस्पताल शामिल हैं. इन अस्पतालों में बेड संख्या 1000 से बढ़कर 1800 हो जाएगी. इससे 810 नए पद सृजित होंगे.