प्रियंका गांधी के आगमन को लेकर जबलपुर में 20 मई को महत्वपूर्ण बैठक

0
235

जबलपुर । अभा कांग्रेस की महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी के 12 जून को जबलपुर आगमन को लेकर की जा रही तैयारियों को लेकर रूपरेखा पर चर्चा करने के लिए जबलपुर में जबलपुर संभाग तथा आसपास के अन्य जिलों के वरिष्ठ नेताओं द्वारा श्रीमती गांधी के आगमन एवं उनके कार्यक्रम को सफल और प्रभावी बनाने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर शनिवार, 20 मार्च को एक अतिआवश्यक बैठक आहूत की गई है। बैठक में मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह भी शामिल होंगे।
प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष चंद्रप्रभाष शेखर ने बताया कि श्रीमती गांधी के आगमन की तैयारियों को लेकर 20 मई 2023 को जबलपुर संभाग सहित आसपास के अन्य जिलों जिसमें के वरिष्ठ कांग्रेस नेता, जिला अध्यक्ष, मोर्चा संगठनों के जिला अध्यक्षों, ब्लाक अध्यक्षों, मण्डलम, सेक्टरों के अध्यक्षों की एक आवश्यक बैठक आहूत की गई है।