इंदौर: इंदौर के संयोगितागंज क्षेत्र में रविवार को एक कॉलोनी के गार्डन के पास धर्मांतरण का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता वहां पहुंचे और हंगामा किया। उन्होंने कार्यक्रम रुकवा दिया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने हिंदू संगठनों की शिकायत के आधार पर कार्यक्रम में शामिल दो ईसाई महिलाओं समेत चार लोगों के खिलाफ धर्मांतरण के आरोप में मामला दर्ज किया है। संयोगितागंज पुलिस ने हिंदूवादी नितिन गोयल की शिकायत पर शीला सबरी मैथ्यू, अशुमान (पुत्र शंकर पंजवानी) निवासी बंगाली कॉलोनी, फ्रैसिना नेल्सन (निवासी स्कीम नंबर 78) और प्रभा (पुत्री राजेश यादव) निवासी देवनगर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
धर्मांतरण का आरोप
जानकारी के अनुसार करीब पचास बच्चों को मैजिक वाहन से गार्डन नंबर 1 में लाया गया था। वहां एक ईसाई महिला बच्चों से प्रार्थना करवा रही थी। बताया जा रहा है कि वह बच्चों से कह रही थी कि जीसस उनके भगवान हैं और उन्हें राम और कृष्ण की पूजा बंद कर देनी चाहिए। महिलाओं ने बच्चों के लिए किताबें, उपहार और खाने-पीने का सामान भी मंगवाया था। पूछताछ में बच्चों ने बताया कि ये लोग उनकी स्कूल फीस और दूसरे खर्च भी उठा रहे थे। पूरी प्रक्रिया धर्म परिवर्तन से जुड़ी थी। इस मामले की जानकारी हिंदू संगठनों को दी गई, जिसके बाद पुलिस को मौके पर बुलाया गया।