Bhopal Crime: मिसरोद पुलिस ने 5 हजार के ईनामी आरोपी को महाराष्ट्र के कोल्हापुर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने 20 दिसंबर 2020 में एक निजी कंपनी के मालिक से 56 लाख तीस हजार रुपए की ठगी की थी। फरियादी ने मिसरोद मिसरोद पुलिस को शिकायत में बताया था कि 20 दिसंबर 2020 में एसपीजी सुगर मिल्स एण्ड ग्रुप अंडरटेकिंग कालम्बा माईनिंग एण्ड मिरनल प्रायवेट लिमिटेड महाराष्ट्र कम्पनी के चेयरमैन व उसके साथियो द्वारा 75 करोड़ रुपए का लोन दिलाने का झूठा आश्वासन देकर 56 लाख 30 हजार रुपए धोखाधड़ी पूर्वक हड़प लिए थे। जिस संबंध में फरियादी ने उक्त थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। एफआईआर के बाद पुलिस ने कंपनी के चेयरमैन, सह-निदेशक, सीए और अन्य आरोपियों को घटना के कुछ दिनों बाद ही गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन एक मुख्य आरोपी किरण बी चौगुले (निदेशक) फरार हो गया था।
मिसरोद पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी के नेतृत्व में कार्रवाई उक्त मामले करते हुए, मुखबिरों की सूचना के आधार पर सोमवार को आरोपी को मोजे बडग़ांव कोल्हापुर महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी से फरियादी की ग्लोबल प्रॉपर्टी कम्पनी के नाम से 10 लाख रुपए की डीडी बरामद की है।
इस कार्रवाई में मिसरोद थाना प्रभारी रासबिहारी शर्मा, उनि लवेश कुमार मालवीय, प्रआ दीपक मालवीय, आरक्षक पवन त्रिपाठी और मुकेश पटेल सहित थाने के अन्य पुलिसकर्मियों की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही।