इंदौर: आयकर विभाग की टीम ने मंगलवार सुबह इंदौर और खरगोन के पास भीकनगांव में एक रियल एस्टेट कारोबारी के घर पर छापा मारा। टीम सुबह मीडिया हाउस के मालिक और रियल एस्टेट कारोबारी हृदयेश दीक्षित के इंदौर स्थित घर पहुंची।
जब परिवार के लोग सो रहे थे। सोमवार को दीक्षित परिवार के घर पार्टी थी। इसके चलते परिवार के लोग देर रात घर लौटे और सुबह आयकर की टीम ने उनके दरवाजे पर दस्तक दी। अफसरों ने सबसे पहले परिवार के लोगों के फोन ले लिए और जांच होने तक किसी को घर से बाहर नहीं निकलने दिया। हृदयेश मीडिया हाउस के मालिक होने के साथ ही रियल एस्टेट के कारोबार से भी जुड़े हैं। वे अपने परिवार के साथ ग्लोबल ट्रेड वेंचर्स कंपनी से भी जुड़े हैं। इसी कंपनी की जांच के लिए छापेमारी की गई है। आयकर विभाग की टीम ने वर्ष 2009 में भी दीक्षित परिवार पर छापेमारी की थी।
तब महिला एवं बाल विकास विभाग के पोषण आहार का ठेका और इससे जुड़ी दो फैक्ट्रियों का पता चला था। इसके अलावा आयकर विभाग ने भीकनगांव में अनंत एग्रो एजेंसी की भी जांच की थी। कपास के अलावा एजेंसी का जमीन खरीदने-बेचने का भी कारोबार है। अफसरों ने रिकॉर्ड खंगाले। टीम सुबह चार बजे यहां पहुंची।