उज्जैन: भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले चैंपियन ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेटर वेंकटेश अय्यर उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे. उन्होंने यहां विशेष पूजा-अर्चना की. उन्होंने भगवान महाकाल से भारत की जीत की कामना की. वेंकटेश अय्यर ने महाकाल मंदिर के नंदी हाल में बैठकर भगवान का ध्यान लगाया.
महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे वेंकटेश अय्यर
शनिवार देर रात भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे. उन्होंने नंदी हॉल से बाबा महाकाल के दर्शन किए और भारतीय टीम की सफलता के लिए प्रार्थना की. बता दें कि, आज रविवार दोपहर 2:30 बजे दुबई में चैंपियन ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. जिसमें भारत और न्यूजीलैंड आमने-सामने होंगे.
बाबा महाकाल से टीम इंडिया की जीत की दुआ
वेंकटेश अय्यर ने महाकाल की शरण में आकर विश्वास जताया कि, ''भगवान के आशीर्वाद से भारतीय टीम फाइनल में जरूर जीत दर्ज करेगी और ट्रॉफी लेकर वतन लौटेगी.'' वेंकटेश अय्यर ने कहा, मैंने बाबा महाकाल से प्रार्थना की है कि भारत इस चैंपियन ट्रॉफी को जीते. मुझे पूरा भरोसा है कि भगवान महाकाल के आशीर्वाद से हम यह खिताब अपने नाम करेंगे.''
भारत इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक पहुंचा है. पूरे देश के क्रिकेट प्रेमी उम्मीद कर रहे हैं कि टीम इंडिया यह मुकाबला जीतेगी और चैंपियन ट्रॉफी पर कब्जा करेगी. भारत की जीत के लिए फैंस पूजा पाठ और आरती कर रहे हैं. बता दें कि भारत ने इसी टूर्नामेंट में 2 मार्च को न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था. लेकिन फाइनल में कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है.