Summer Special Train : गर्मी की छुट्टियों में कई लोग अपने परिवार के साथ अपने गांव जाते हैं ऐसे में ट्रेन में भीड़भाड़ बढ़ जाती है और कई बार लोगों की ट्रेन की बुकिंग भी नहीं हो पातीं। यात्रियों को होने वाली इसी असुविधा को देखते हुए भारतीय रेल समर स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था करती है। मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर और यशवंतपुर-बरौनी-यशवंतपुर समर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है। इन दोनों ही ट्रेनों के लिए रिजर्वेशन विंडो ओपन हो गया है। ये समर स्पेशल ट्रेन एमपी के कई स्टेशन से होकर गुजरेगी।
मध्य प्रदेश के इटारसी, सतना, कटनी, जबलपुर समेत कई शहरों के बीच से होकर समर स्पेशल ट्रेन कर्नाटक के यशवंतपुर जंक्शन से बिहार के मुजफ्फरपुर और बरौनी पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 05271 मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 2 जून से 30 जून तक हर शुक्रवार को (पांच ट्रिप) मुजफ्फरपुर स्टेशन से 15.30 बजे प्रस्थान करेगी. यह गाड़ी अगले दिन 10.05 बजे इटारसी पहुंचेगी और तीसरे दिन 16.30 बजे यशवंतपुर स्टेशन पहुंचेगी।
यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस स्पेशल 5 जून से 3 जुलाई तक प्रति मंगलवार को (चार ट्रिप) यशवंतपुर स्टेशन से 7.30 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन अगले दिन 18.05 बजे इटारसी पहुंचेगी और तीसरे दिन 12.00 बजे मुजफ्फरपुर स्टेशन पहुंचेगी।
इन स्टेशनों से होकर गुजरेगी मुजफ्फरपुर समर स्पेशल ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में हाजीपुर, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, नागपुर, बल्लारशाह, सिरपुरकागजनगर, रामागुंडम, काजीपेट, जनगांव, काचीगुडा, शादनगर, जडचेरल, महबूबनगर, गड़वाल, कुरनूल सिटी, द्रोणाचेल्लम, गूटी, अनंतपुर और धर्मावरम स्टेशनों पर रुकेगी। इस गाड़ी में 2 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी,13 शयनयान श्रेणी,5 सामान्य श्रेणी और 2 एसआरएलडी सहित कुल 22 कोच रहेंगे।
गाड़ी संख्या 05215 बरौनी-यशवंतपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 3 जून से 24 जून तक हर शनिवार को (चार ट्रिप) बरौनी स्टेशन से 14.30 बजे प्रस्थान करेगी। यह गाड़ी अगले दिन 10.20 बजे इटारसी पहुंचेगी। तीसरे दिन 16.30 बजे यशवंतपुर स्टेशन पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 05216 यशवंतपुर-बरौनी एक्सप्रेस स्पेशल 6 जून से 27 जून तक प्रति मंगलवार को (चार ट्रिप) यशवंतपुर स्टेशन से 7.30 से प्रस्थान करेगी। तीसरे दिन 12.30 बजे बरौनी स्टेशन पहुंचेगी।