इंदौर: लव जिहाद प्रकरण में नया मोड़, कोच मोहसिन खान की एकेडमी पर बुलडोजर की तैयारी, दो नई FIR दर्ज

0
34

इंदौर: इंदौर में लव जिहाद से जुड़े मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। ड्रीम ओलंपिक शूटिंग एकेडमी के कोच मोहसिन खान, जो फिलहाल जेल में हैं, के खिलाफ दो और एफआईआर दर्ज की गई हैं। साथ ही उनकी एकेडमी की बिल्डिंग पर प्रशासन द्वारा बुलडोजर चलाने की तैयारी की जा रही है।

दो महिलाओं ने दर्ज कराई शिकायतें

अन्नपूर्णा थाने में एक महिला वकील ने रेप, धमकी और ब्लैकमेलिंग की शिकायत दर्ज कराई है, जबकि एक आदिवासी महिला ने छेड़छाड़ और जातिगत टिप्पणी का आरोप लगाया है। दोनों महिलाओं की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पहली शिकायत: ‘प्रैक्टिस करनी है तो मेरी बात मानो’

एक छात्रा ने बताया कि वह 2021 से 2023 तक मोहसिन की शूटिंग एकेडमी में रायफल चलाना सीख रही थी। इस दौरान कोच ने उसे गलत तरीके से छूने की कोशिश की और धमकी दी कि अगर उसने विरोध किया तो उसका करियर बर्बाद कर देंगे। डर के कारण उसने एकेडमी जाना बंद कर दिया और बाद में 20 मई को हिंदूवादी संगठन के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।

मोहसिन के मोबाइल से मिले 150+ अश्लील वीडियो

Indore love jihad case bulldoze coach Mohsin Khan s academy two new FIRs registered 2

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने मोहसिन के मोबाइल की जांच की, जिसमें 150 से अधिक आपत्तिजनक वीडियो मिले हैं। इनमें कुछ वीडियो में अन्य छात्राओं के साथ भी अनुचित व्यवहार रिकॉर्ड किया गया है। पुलिस ने आशंका जताई है कि यदि और पीड़िताएं सामने आती हैं, तो जांच का दायरा और बढ़ेगा।

पृष्ठभूमि और पारिवारिक कनेक्शन

मोहसिन खान सिल्वर ऑक्स कॉलोनी में रहते हैं और उनके भाई भी राऊ क्षेत्र के एक स्कूल में शूटिंग कोच हैं। इस मामले ने इंदौर में खेल प्रशिक्षकों की भूमिका और सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।