इंदौर । होली के मुहूर्त और पूजा से लेकर रंग खेलने की तारीखों में आ रही मतभिन्नता के बीच बाजार ने 8 मार्च को होली मनाने की घोषणा कर दी है। शहर की तमाम प्रमुख व्यापारी संस्थाओं ने शहर के बाजारों में 8 मार्च बुधवार को होली का अवकाश रखने का ऐलान किया। अहिल्या चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री ने शहर की व्यापारी संस्थाओं को पत्र भेजकर 8 मार्च को बाजार बंद रखने के लिए कहा है। चैंबर के अध्यक्ष रमेश खंडेलवाल के अनुसार शहर में धुलेंडी 8 को ही मनेगी। पंचागों की मतभिन्नता हो सकती है लेकिन सरकारी छुट्टी भी आठ की ही है। पहले से तारीख तय थी। चार दिन पहले सभी सदस्य व्यापारी संस्थाओं को इस बारे में सूचना दी जा चुकी है। उल्लेखनीय है कि अहिल्या चैंबर के अंतर्गत शहर की सौ व्यापारी संस्थाएं आती है। इसी तरह मंडियों में 8 मार्च को ही धुलेंडी का अवकाश रहेगा। इंदौर अनाज तिलहन व्यापारी संघ के अध्यक्ष संजय अग्रवाल के अनुसार अनाज मंडी में 8 मार्च को ही होली के उपलक्ष्य में अवकाश रहेगा। कामकाज नहीं होगा। धुलेंडी की पूर्व संध्या पर 7 मार्च मंगलवार को शाम अनाज तिलहन व्यापारी संघ का फाग उत्सव आयोजित किया जाएगा। इसमें व्यापारी भजनों के साथ फूल और गुलाल उड़ाकर होली का आनंद लेंगे।
इंदौर का बाजार 8 मार्च को ही मनाएगा धुलेंडी, व्यापारी संगठनों ने जारी की सूचना
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: