भोपाल । एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) को टक्कर देने के लिए भाजपा ने मध्य प्रदेश से वरिष्ठ नेता जयभान सिंह पवैया को दिल्ली बुलाया है। पवैया वहां चुनाव में कुछ चुनिंदा क्षेत्रों में प्रचार की कमान संभालेंगे। वहीं, मध्य प्रदेश भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए भेजा जा रहा है। वे मप्र के सीमावर्ती क्षेत्रों की सीट पर चुनाव प्रबंधन का काम संभालेंगे। प्रचार के दौरान हितानंद का मुख्यालय दाहौद में रहेगा। पवैया की छवि कट्टर हिंदू नेता की है। वह वर्ष 2019 में दिल्ली के विधानसभा चुनाव प्रभारी भी रह चुके हैं। पार्टी नेताओं ने बताया कि दिल्ली जाने के कारण पवैया मंगलवार को भोपाल में हुई भाजपा कोर ग्रुप की बैठक में शामिल नहीं हुए। उधर, हितांनद मप्र की सीमा से लगी गुजरात की 37 सीटों में चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे। इनमें खासतौर से आदिवासी बहुल सीटें शामिल हैं।
एमसीडी चुनाव में आप को टक्कर देने के लिए दिल्ली भेजे गए जयभान सिंह पवैया
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: