Saturday, April 19, 2025
Homeराज्‍यमध्यप्रदेशदुष्कर्म मामले में जयस नेता कमलेश्वर डोडियार राजस्थान के डूंगरपुर से गिरफ्तार

दुष्कर्म मामले में जयस नेता कमलेश्वर डोडियार राजस्थान के डूंगरपुर से गिरफ्तार

डूंगरपुर   शादी करने का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण करने व उसे जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस की विशेष टीम ने जय आदिवासी युवा संगठन (जयस) के संस्थापक सदस्य आरोपित कमलेश्वर डोडियार को राजस्थान के डूंगरपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उसकी करीब दो माह से तलाश कर रही थी। उसकी गिरफ्तारी पर तीन हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस के अनुसार नवंबर 2022 में एक युवती ने एसपी को लिखित शिकायत की थी कि आरोपित कमलेश्वर डोडियार करीब चार साल से उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता आ रहा है। अब वह दूसरी युवती से शादी करने वाला है। उसके स्वजन ने कमलेश्वर से उसकी सगाई करने भी तय कर दिया था। उसने उसके साथ फोटो भी लिए थे व इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट किए थे, जिससे उसकी बदनामी भी हुई। कमलेश्वर ने उससे शादी करने से मना कर दिया व जान से मारने की धमकी भी दी है। शिकायत पर पुलिस ने युवती के न्यायालय में धारा 164 में बयान भी कराए थे। महिला थाना पर 21 नवंबर 2022 को आरोपित कमलेश्वर के खिलाफ भादंवि की धारा 376 (2) एन, 469, 506, 294, 500 के तहत प्रकरण दर्ज किया था। तभी से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। वह इधर-उधर छिप कर पुलिस के हाथ नहीं आ रहा था। एसपी अभिषेक तिवारी व सैलाना एसडीओपी ईडला मौर्य के मार्गदर्शन में गठित विशेष टीम ने आखिरकार कमलेश्वर को तलाश कर गिरफ्तार कर लिया।

जंगलों में छिपता रहा, अनेक प्रकरण हैं दर्ज

पुलिस के अनुसार आरोपित कमलेश्वर शातिर होकर प्रकरण दर्ज होने वाले दिन से फरार हो गया था। वह लगातार अपनी पहचान छिपाकर मध्यप्रदेश व राजस्थान के जंगलों में छिपता फिर रहा था। कई बार टीम ने उसे पकड़ने का प्रयास किया तो वह घने जंगल व पहाड़ी इलाका होने से पुलिस को चकमा देकर भाग निकलता रहा था।रविवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि वह डूंगरपुर क्षेत्र में छिपा हुआ है। सैलाना थाना प्रभारी अय्यूब खान के नेतृत्व में टीम ने वहां पहुंचकर घेराबंदी की व उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ मारपीट, शासकीय कार्य मेें बाधा, बलवा, धारा 144 का उल्लंघन, दुष्कर्म आदि के 12 मामले दर्ज हैं। कमलेश्वर को गिरफ्तार करने में शिवगढ़ थाना प्रभारी अमित शर्मा, सायबर सेल प्रभारी (एसआइ) जितेंद्र चौहान, प्रधान आरक्षक शैलेंद्रसिंह सोलंकी, मनीष, हिमांशु अादि की सराहनीय भूमिका रही। टीम को एसपी ने अलग से भी पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group