JIO 5G Service : रिलायंस JIO ने भोपाल समेत इंदौर में भी 5G इंटरनेट सेवा शुरू कर दी है। टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपनी हाई स्पीड इंटरनेट 5जी सर्विस का विस्तार करते हुए मध्यप्रदेश के दो शहरों में भी Jio True 5G को रोल आउट कर दिया है। मध्यप्रदेश के भोपाल और इंदौर में जियो 5G सर्विस को शुरू किया गया है। मध्यप्रदेश में 5जी सर्विस को रोल आउट करने वाला जियो पहला टेलीकॉम ऑपरेटर बन गया है। बता दें कि आज यानी 29 दिसंबर को ही रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने 2023 तक देशभर में जियो 5G का विस्तार करने की घोषणा की है।
भोपाल और इंदौर में जियो 5G सर्विस की लॉन्चिंग के दौरान कंपनी ने कहा कि जनवरी 2023 में मध्यप्रदेश के दो और शहरों जबलपुर और ग्वालियर में भी 5G सर्विस को रोलआउट किया जाएगा। वहीं साल के अंत तक मध्यप्रदेश के हर शहर और कस्बे को हाई स्पीड इंटरनेट सर्विस के जोड़ा जाएगा।
मध्यप्रदेश में 5G सर्विस वाला पहला टेलीकॉम ऑपरेटर बना जियो
मध्यप्रदेश में 5G सर्विस को रोलआउट करते हुए जियो ने कहा कि जनवरी 2023 में आयोजित हो रहे प्रवासी भारतीय दिवस और ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 से पहले इंदौर और भोपाल में 5जी लॉन्च करते हुए हमें गर्व है। मध्यप्रदेश में 5जी सर्विस को रोलआउट करने वाला जियो पहला टेलीकॉम ऑपरेटर बन गया है। हमने प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ की गई 5G सर्विस लॉन्च की प्रतिबद्धता को निभाया है।
2023 में हर जियो यूजर को मिलेगी 5G की सुविधा
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने गुरुवार को कहा कि जियो 5जी का डिप्लॉयमेंट साल 2023 तक पूरा हो जाएगा। जियो पूरे भारत में दुनिया का सबसे अच्छा 5G नेटवर्क शुरू कर रहा है, वो भी एक ऐसी गति से जो दुनिया में सबसे तेज है। इसके बाद जियो का अगला कदम डिजिटल सॉल्यूशन प्रोवाइड करवाना है। अंबानी ने कंपनी के ‘फैमिली डे’ समारोह में बोलते हुए कहा कि नंबर 1 पोजिशन बरकरार रखने के लिए और तेज गति से 5G नेटवर्क उपलब्ध कराने के लिए पूरी जियो टीम को बधाई देता हूं।
इन शहरों में है जियो 5G की सुविधा
जियो इससे पहले जम्मू और श्रीनगर के साथ आंध्र प्रदेश के तिरुमाला, विशाखापत्तनम, विजयवाड़ा और गुंटूर शहरों के अलावा दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, वाराणसी, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु, कोच्चि और नाथद्वारा में रिलायंस जियो अपनी 5G सर्विस शुरू कर चुका है। दिल्ली-एनसीआर यानी दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद में भी जियो 5जी को रोल आउट किया गया है। कंपनी ने कल ही 11 नए शहरों लखनऊ, त्रिवेंद्रम, मैसूर, नासिक, औरंगाबाद, चंडीगढ़, मोहाली, पंचकुला, जीरकपुर, खरार और डेराबस्सी में भी जियो 5जी की शुरुआत की है।
5G सेवा के फायदें
प्रदेश में Jio 5G इंटरनेट सेवा शुरू होने से यूजर्स को फास्ट इंटरनेट स्पीड की सुविधा मिलेगी। इससे 4जी सेवा की तुलना में वीडियो और फोटो को अपलोड कुद ही सेकंड में अपलोड हो जाएंगे। यूजर्स को डाउनलोडिंग में लगने वाला समय भी बचेगा। अच्छी इंटरनेट स्पीड से बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। इसमें वीडियो कॉलिंग के दौरान वीडियो की रफ्तार और क्वालिटी में कोई दिक्कत नहीं आएंगी। इसके अलावा कॉल ड्रॉप की समस्या भी खत्म होगी।
Jio 5G कैसे इस्तेमाल करें?
जियो का 5जी नेटवर्क (Jio 5G Network) जियो के सभी 4G ग्राहकों के लिए बिना किसी एक्स्ट्रा कीमत के उपलब्ध है. हालांकि, जिन शहरों में इसे शुरू किया गया है, वहां नेटवर्क का उपयोग करने के लिए यूजर्स को अपने फोन नंबर को 239 रुपये के न्यूनतम रिचार्ज मूल्य के साथ रिचार्ज करना पड़ेगा. यहां यह भी स्पष्ट कर दें कि 4G यूजर्स को अपने सिम कार्ड बदलने की भी आवश्यकता नहीं है क्योंकि Jio के 4G सिम कार्ड 5G को सपोर्ट करते हैं.