इंदौर । बीएसएफ की 52वीं अंतर सीमांत प्लाटून वेपन शूटिंग प्रतियोगिता 2024-25 का रेवती रेंज में समापन हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम के बाद में मोहन सरकार में मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि इवेंट में पश्चिम बंगाल ओवर ऑल चैंपियन बना है। वहां शूटिंग रेंज अच्छी है, लेकिन वहां की सीएम को सेना और देश की चिंता नहीं है, वे केवल कुर्सी की चिंता करती हैं।
सेना को हतोत्साहित करने के लिए सीएम ममता हमेशा कुछ न कुछ करती रहती हैं। विजयवर्गीय ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में सजा भुगती है बंगाल की सरकार भी सजा भुगतेगी।
6 दिनी आयोजन में कुल 11 प्लाटून वेपन प्रतियोगिताएं हुई। 10 प्रतियोगिताएं रेवती रेंज, उज्जैन रोड, सीसुब पर और 51 एमएम मोर्टार की एक प्रतियोगिता महू स्थित हेमा रेंज पर आयोजित की गई। नार्थ बंगाल फ्रंटियर ने शनिवार को ओवरऑल जनरल रैना चैंपियनशिप ट्रॉफी एंव प्लाटून वेपन ट्रॉफी जीती।
कार्यक्रम में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि खेल हमारे जीवन में अलग और सकारात्मक बदलाव लाते हैं। भास्कर सिंह रावत, आईजी सीएसडब्ल्यूटी एवं सहायक प्रशिक्षण केंद्र (एसटीसी) ने बताया कि बीएसएफ की इस वार्षिक चैंपियनशिप में कश्मीर, जम्मू, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, दक्षिण बंगाल, उत्तर बंगाल, गुवाहाटी, मेघालय, त्रिपुरा और मिजोरम और कछार सहित विभिन्न बीएसएफ फ्रंटियर्स के निशानेबाजों ने भाग लिया।
विजयवर्गीय ने विजेताओं को पुरस्कार दिए। 51 मिमी मोर्टार की एक स्पर्धा हेमा रेंज, महू में निर्धारित की गई थी, जबकि प्लाटून हथियार चैंपियनशिप के सभी 10 आयोजन सीएसडब्ल्यूटी बीएसएफ के रेवती रेंज में आयोजित किए गए थे। इसमें देशभर के श्रेष्ठ 860 निशानेबाजों ने हिस्सा लिया।
कैलाश विजयवर्गीय का बयान, केजरीवाल ने दिल्ली में सजा भुगती, अब बंगाल में ममता की बारी
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: