नर्मदापुरम। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ नर्मदापुरम के दौरे पर पहुंचे। यहां पर उन्होंने 16 मंडलम पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इसके अलावा उन्होंने चार पदाधिकारियों के संग भी चर्चा की। कमल नाथ ने यहां एक आमसभा को संबोधित किया, जिनमें उन्होंने प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज घोषणा करते हैं। बीस साल में सिर्फ घोषणा ही तो करते आए हैं। आम सभा के बाद पत्रकारों से चर्चा में उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखी। राजस्थान में कांग्रेस के भीतर मची सियासी उठापठक को लेकर कमल नाथ ने कहा कि राजस्थान का मामला है, राजस्थान वाले सुलझा लेंगे। सोनिया गांधी से मुलाकात और बड़ी जिम्मेदारी मिलने के प्रश्न को लेकर कमलनाथ बोले कि मैंने उन्हें बोल दिया है कि मैं मप्र में ही रहूंगा। गौरतलब है कि कमलनाथ को सोमवार को सोनिया गांधी ने दिल्ली बुलाया था। माना जा रहा था कि वह राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलेट के बीच की दूरी को कम करेंगे। कमलनाथ को कांग्रेस का संकटमोचक माना जाता रहा है। इसके पूर्व महाराष्ट्र सरकार पर आये संकट के दौरान उन्हें डैमेज कंट्रोल की जिम्मेदारी दी गई थी।
नर्मदापुरम पहुंचे कमल नाथ, राजस्थान में कांग्रेस की सियासी उठापटक को लेकर कही यह बात
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: