भोपाल । पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अगले महीने इंदौर जा रहे हैं। वे वहां दोपहर से लेकर शाम तक रहेंगे। इस दौरान कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ बैठक भी रखी गई है, जिसमें राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को सफल बनाने के लिए चर्चा की जाएगी।
कमलनाथ के दौर को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। हालांकि अभी तक पीसीसी ने फाइनल कार्यक्रम नहीं भेजा है, लेकिन जिस हिसाब से तैयारी की जा रही है, उसके अनुसार कमलनाथ सुबह ही इंदौर पहुंच जाएंगे और भारत जोड़ो यात्रा के संदर्भ में वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करेंगे। इस दौरान पीसीसी द्वारा मनोनीत दल भी मौजूद रहेगा। वहीं राहुल गांधी की टीम के सदस्य भी मौजूद रहेंगे, ताकि यात्रा का रूट फाइनल हो। संभवत: वे रूट भी देख सकते हैं। इसके बाद वे ब्लाक और मंडलम तथा सेक्टर के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। दोपहर में वे गुरु नानक जयंती के अवसर पर खालसा स्टेडियम में सजे दीवान पर मत्था टेकने जाएंगे। शाम को इंदौर में प्रबुद्ध लोगों के साथ मीटिंग हो सकती है। इसके बाद वे भोपाल या उज्जैन रवाना हो जाएंगे। राहुल की यात्रा इंदौर जिले में चोरल से लेकर सांवेर तक करीब 100 किलोमीटर चलेगी। हालांकि जिले में तीन नाइट हाल्ट रहेंगे, जिसमें चोरल के पास ग्वालू, खालसा स्टेडियम और सांवेर में कांग्रेस नेता रुकेंगे।
कमलनाथ 8 को जाएंगे इंदौर
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: