कटनी । बागेश्वर धाम के संत पंडित धीरेंद्र शास्त्री को लेकर लगातार सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं के बीच जिले में कटनी यूथ मुस्लिम संघ भी उनके समर्थन में उतर आया है। कटनी यूथ मुस्लिम संघ के कार्यकर्ताओं ने साधु संतों को बदनाम करने की साजिश बताते हुए कार्यवाही की मांग को लेकर गृह मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। संघ के अध्यक्ष अधिवक्ता अरशद मंसूरी सहित कार्यकर्ताओं ने सौंपे ज्ञापन में कहा है कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री को लेकर जो भी टिप्पणी सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आ रही है, वह उचित नहीं है। उनका कहना है कि विदेशी ताकतें हमारे साधु-संतों और धर्म को बदनाम करने की साजिश रचती रहती हैं। मुस्लिम संघ ने साधु संतों के खिलाफ अनर्गल टिप्पणी करने वालों पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर गृह मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की।
पंडित धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में उतरा कटनी यूथ मुस्लिम संघ
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: