खरगोन: आवारा कुत्तों का आतंक, घर पर हमला कर घायल किए लोग

0
10

खरगोन। मध्य प्रदेश के निमाड़ अंचल में आवारा कुत्तों के हमलों का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार सुबह खरगोन शहर के ओरंगपुरा क्षेत्र में एक आवारा कुत्ते ने एक परिवार के तीन सदस्यों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। घायलों को इलाज के लिए तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घायल महिला गंगा ने बताया कि सुबह घर की साफ-सफाई कर रही थीं, तभी पीछे से आकर कुत्ते ने उनके पैर में काट लिया। वहीं उनके भाई बद्री जाधव ने कहा कि वे झाड़ू लगाने का काम कर रहे थे, उसी दौरान कुत्ते ने उनकी बहन गंगा पर हमला किया और फिर उन पर भी झपटा। इसके बाद कुत्ते ने बद्री की पत्नी पारू को भी काटा और भाग गया।

घटना के बाद चीख-पुकार मच गई और पड़ोसी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को अस्पताल पहुँचाया। अस्पताल के ड्यूटी डॉक्टर हिमांशु बिनोले ने बताया कि एक मरीज को सिर में घाव है, जबकि दो महिलाओं को चेहरे और पैर में काटा गया। सभी को टीके लगाए गए हैं और आगे की जांच के बाद आवश्यक उपचार किया जाएगा। परिवार ने नगर पालिका और जिला प्रशासन से आवारा कुत्तों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।