मंडला । जिला मुख्यालय से सटे बड़ी खैरी ग्राम पंचायत के बिनेका तिराहे में सीवर लाइन खुदाई का काम चल रहा है। जेसीबी मशीन के द्वारा यह खुदाई की जा रही है और खुदाई के दौरान निकली मिट्टी का ढेर सड़क किनारे लगाया जा रहा है। शुक्रवार की शाम लगभग 4:30 खुदाई के दौरान एक मजदूर मिट्टी फिसलने से गड्ढे में जा गिरा और मिट्टी में दब गया। मजदूर का नाम गोविंद मंडल पिता अमृत बताया जा रहा है जो पश्चिम बंगाल का निवासी है। कुछ ही देर में बिनेका तिराहे पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई और कोतवाली पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर मंडला जनपद अध्यक्ष सोनू भलावी भी पहुंचे। मजदूर को गड्ढे से निकालने के लिए बहुत मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान आवागमन भी बाधित हो गया। दुर्घटना स्थल के दोनों ओर दो पहिया, चार पहिया वाहनों की कतार लग गई। गोविंद को मिट्टी के ढेर से निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों ने बताया कि उसका इलाज चल रहा है।
मंडला जिले में सीवर लाइन खुदाई के दौरान मिट्टी में दबा मजदूर
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: