Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश में लाडली बहनों के लिए खुशखबरी है. अब लाड़ली बहनों को महीने की 10 तारीख का इंतजार नहीं करना होगा, बल्कि उनके खातों में राशि महीने की पहली ही तारीख को आ जाएगी यानी एक तारीख को. इस बात की घोषणा आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बालाघाट में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही है. जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि इस बार होली और महाशिवरात्रि के कारण लाड़ली बहनों के बैंक खातों में राशि 1 मार्च को आएगी. हमारी लाडली बहनों को अब 10 तारीख का भी इंतजार करने की जरुरत नहीं है. अब लाड़ली बहनों के खाते में महीने की एक ही तारीख को राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी.
प्रदेश में कम हो रही लाड़ली बहनें
बता दें प्रदेश में वर्तमान में लाड़ली बहनों की संख्या 1 करोड़ 29 लाख है. हालांकि शुरुआत में लाड़ली बहनों की संख्या 1 करोड़ 32 लाख थी. बाद में इस योजना के तहत नाम नहीं जुड़ पाने की वजह से लाड़ली बहनों की संख्या बढऩे की बजाए घट रही है. हर महीने अपात्र होने वाली लाड़ली बहनों के नाम स्वत: ही कटे जा रहे हैं.