बारिश में मस्ती ले रही थी ज़िंदगी, एक लहर में सब खत्म: सड़क किनारे खेलते बच्चों की मौत

0
12

सतना : रेलवे मनोरंजन गृह के पीछे बने गड्ढे भरे पानी में दो किशोरों की डूबने से मौत हो गई. दोनों सड़क किनारे भरे पानी में मस्ती कर रहे थे, लेकिन दोनों ने सोचा नहीं होगा कि ये उनकी मौत का कारण बन जाएगा. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों स्कूली छात्रों के शव को पानी से बाहर निकलवाया और पीएम के लिए भेजा.

डूब चुके थे किशोर, फिर पड़ी लोगों की नजर

दरअसल, ये घटना सतना के जीआरपी थाना अंतर्गत रेलवे कॉलोनी की है. यहां उस वक्त हड़कंप मच गया, जब कॉलोनी के अंदर मौजूद मनोरंजन ग्रह के पीछे बने एक गड्ढे में दो किशोर डूब गए. इसकी जानकारी तब लगी जब वहां से गुजर रहे स्थानीय लोगों ने पानी में जूते चप्पल उतराते देखे. तभी एक किशोर का शव भी नजर आया. तत्काल लोगों ने जीआरपी पुलिस को मामले की सूचना दी.

दोनों रेलवे कॉलोनी के रहवासी, घर से खेलने निकले थे

देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगों का हुजूम इकट्ठा हो गया, जिसमें यह सामने आया कि दो किशोर जो की पड़ोसी हैं, खेलते हुए घर से निकले थे, और सड़क किनारे बने गड्ढे में भरे पानी में मस्ती करने उतर गए और गड्ढे के गहरे पानी में फंस गए, जिससे दोनों की दर्दनाक मौत हो गई. ASI रामलाल प्रजापति के मुताबिक, '' मृतकों की पहचान नितिन कुशवाहा उम्र 17पिता राजन कुशवाहा और अमन भट्ट उम्र 18 पिता रजनीश भट्ट के रूप में हुई है. दिनों रेलवे कॉलोनी के रहने वाले थे.

पुलिस के पहुंचने पर एक किशोर का शव स्थानीय लोगों की मदद से निकाल लिया गया, जबकि दूसरे का शव निकालने के लिए SDERF को बुलाया गया, और फिर टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन कर दूसरे का शव बाहर निकाला गया. दोनों का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज गया है.

खुला गड्ढा और बरसाती पानी बना मौत

गौरतलब है कि सतना में लगातार 24 घंटे से बारिश हो रही है, इससे कई इलाके जलमग्न हैं और नदी नाले उफान पर हैं. और जिस गड्ढे को लापरवाही पूर्वक खुला छोड़ दिया गया था, उसी में कई फीट तक बरसाती पानी भर गया था, जिसने इन दो किशोरों की जान ले ली. सरकार के सख्त निर्देशों के बावजूद निर्माण एजेंसी ने खुला गड्ढा छोड़ दिया था, जिसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.