भोपाल। ऑल डिपार्टमेंट आउटसोर्स संयुक्त संघर्ष मोर्चा (आउटसोर्स कर्मचारियों) ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग की है कि वादे के अनुसार आउटसोर्स कर्मचारियों की महापंचायत बुलाई जाये। संघर्ष मोर्चा के प्रांतीय संयोजक मनोज भार्गव ने पिछले दिनों भदभदा रोड स्थित होटल ताज में मुलाकात कर आग्रह किया कि आप अपना वायदा निभाईए और म.प्र. के विभिन्न विभागों-उपक्रमों में कार्यरत ढाई लाख आउटसोर्स कर्मियों की पंचायत बुलाईए।’
इस पर मुख्यमंत्री ने जल्द ही पंचायत बुलाने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर भार्गव ने मुख्यमंत्री के अलावा केन्द्रीय मंत्री द्वय नरेन्द्र सिंह तोमर व प्रहलाद पटेल, भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती, मंत्री नरोत्तम मिश्रा व विश्वास सारंग से भी आग्रह किया है। सभी ने मुख्यमंत्री से इस संबंध में चर्चा करने का भरोसा दिलाया है।