भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government ) ने किर्गिस्तान में रहकर अध्ययन कर रहे छात्रों की सुरक्षा के लिए सजग है। इसके लिए सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। इन नंबरों पर छात्र या उनके परिजन संपर्क कर मदद लें सकते हैं।
बता दें कि, हाल ही में किर्गिस्तान में स्थानीय स्तर पर विवाद के कारण अशांति की स्थिति निर्मित हुई है। वर्तमान में किर्गिस्तान में मध्यप्रदेश के लगभग 1200 विद्यार्थी पढ़ाई करने गए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सभी विद्यार्थियों को सुरक्षा हेतु आश्वस्त किया है, साथ ही उन्होंने शीघ्र होने वाली परीक्षा उपरान्त विद्यार्थियों को घर वापस बुलवाने के लिये भरोसा दिलाया है।
राज्य सरकार ने जारी किए हेल्पलाईन नम्बर
किर्गिस्तान में रह रहे बच्चों की सहायता हेतु राज्य सरकार ने हेल्पलाईन नम्बर जारी किए हैं। विद्यार्थी किसी भी अप्रिय स्थिति में एवं किसी के साथ किसी भी प्रकार की दुर्घटना कृत होने पर स्वयं अथवा उनके परिजन सहायता हेतु हेल्प लाईन नम्बर 011-26772005 (मध्यप्रदेश भवन, नई दिल्ली) एवं 0755-2708055, 0755-2708059 (वल्लभ भवन, सिचूवेशन रूम, भोपाल ) पर संपर्क कर सकते हैं।