मध्य प्रदेश में नौकरशाही में बड़ा फेरबदल: 4 महीने में बदले जाएंगे CS सहित कई अफसर

0
38

भोपाल: मध्य प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में अगले 4 महीने में बड़ा बदलाव होने वाला है. जिसमें प्रदेश के मुख्य सचिव, माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव, ग्रह विभाग के अपर मुख्य सचिव और लोक निर्माण विभाग के डिप्टी सेक्रेटरी समेत अन्य अधिकारी बदल जाएंगे. इनकी जगह नए अधिकारियों को जिम्मा दिया जाएगा. इनमें अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा समेत एक दर्जन आईएएस शामिल हैं.

अगस्त में खाली हो जाएगा मुख्य सचिव का पद

बता दें कि मुख्य सचिव अनुराग जैन 1989 कैडर के आईएएस हैं. वो अगस्त महीने में रिटायर हो रहे हैं. उनके सेवानिवृत्त के बाद सीएस का पद रिक्त हो जाएगा. ऐसे में नए अफसरों को मुख्य सचिव के वेतनमान में प्रमोट होने का मौका मिलेगा. इसके साथ ही सागर के संभागायुक्त वीरेंद्र सिंह रावत जून और उज्जैन के संभागायुक्त संजय गुप्ता जुलाई में रिटायर हो रहे हैं. इनके बाद जुलाई में माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव केडी त्रिपाठी और फिर अगस्त में सीएस अनुराग जैन का रिटायरमेंट है.

सीएस पर सस्पेंस, इनको बड़ी जिम्मेदारी की उम्मीद

वर्तमान मुख्य सचिव अनुराग जैन के रिटायरमेंट होने के बाद प्रदेश का अगला सीएम कौन होगा. इसको लेकर अभी संशय बरकरार है. लेकिन सीनियरिटी के हिसाब से जेएन कंसोटिया हैं, लेकिन वो भी अगस्त में रिटायर हो रहे हैं. ऐसे में उनके सीएस बनने की उम्मीद कम ही है. एक और अधिकारी मोहम्मद सुलेमान भी काफी सीनियर थे, लेकिन वो पहले ही वीआरएस ले चुके हैं. अब इन वरिष्ठ अधिकारियों के रिटायरमेंट के बाद अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा सबसे सीनियर आईएएस होंगे. ऐसे में मुख्य सचिव के पद पर इनकी दावेदारी अधिक मानी जा रही है.

मध्य प्रदेश कैडर के ये अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर

मध्य प्रदेश कैडर के 43 आईएएस वर्तमान में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं. इनमें अलका उपाध्याय, मनोज गोविल, पंकज अग्रवाल, अशीष श्रीवास्तव, वीएल कांताराव, नीलम शमी राव, दीप्ति गौड़ मुखर्जी, विवेक अग्रवाल, हरि रंजन राव, पल्लवी जैन गोविल, नितेश कुमार व्यास, फैज अहमद किदवई, कैरालीन खोंगवार देशमुख, आकाश त्रिपाठी, निकुंज श्रीवास्तव, पवन कुमार शर्मा, अजीत कुमार, ग्यानेश्वर बी. पाटिल, राहुल जैन, जीवी रश्मि, स्वाति मीणा नायक, शशांक मिश्रा, छवि भारद्वाज, जीपी आईरीन सिंथिया, विकास नरवाल, विशेष गढ़पाले, वी किरण गोपाल, नंद कुमारम, एस. विश्वनाथन, भावना वालिंबे, तरुण पिथोड़े, प्रियंका दास, तेजस्वी एस नायक, गणेश शंकर मिश्रा, शनमुग प्रिया मिश्रा, विजय कुमार जे., अनुग्रह पी, विजय दत्ता, पंकज जैन, चंद्र मोहन ठाकुर, प्रवीण सिंह, बक्की कार्तिकेयन और हर्ष दीक्षित का नाम शामिल है. जबकि आईएएस मनीष सिंह स्टडी लीव पर हैं.

अगले 4 महीने में रिटायर होने वाले आईएएस

आईएएसमाहवर्तमान पदस्थापना
वीरेंद्र सिंह रावतजूनसंभागायुक्त सागर
राजेश कुमार कौलजुलाईअतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी
संजय गुप्ताजुलाईसंभागायुक्त उज्जैन संभाग
केडी त्रिपाठीजुलाईसचिव, माध्यमिक शिक्षा मंडल
अनुराग जैनअगस्तमुख्य सचिव
जेएन कंसोटियाअगस्तएसीएस ग्रह विभाग
भावना वालिंबेसितंबरप्रतिनियुक्ति पर
नियाज अहमद खानअक्टूबरडिप्टी सेक्रेटरी पीडब्लयूडी