Madhya Pradesh Weather Update: राजगढ़ में तापमान 5.2°C, भोपाल में मौसम कैसा रहेगा?

0
1

भोपाल | मध्य प्रदेश में कई जिलों में तापमान अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है. मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश में तापमान में काफी गिरावट आई है. राजगढ़ में 5.2 डिग्री सेल्यिसय तापमान रिकॉर्ड किया गया, जो 84 सालों में नवंबर का सबसे ठंडा तापमान है. मध्य प्रदेश में शीतलहर की वजह से भोपाल, इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर जैसे बड़े शहरों समेत 20 से ज्यादा जिलों में अलर्ट जारी किया गया है |

मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार रात का तापमान मौसम के हिसाब से 4-6 डिग्री सेल्यिसय कम हो गया है, जिससे लोगों के लिए मुश्किल हालात बन गए हैं. मध्य प्रदेश के मौसम के अनुमान में चेतावनी दी गई है कि मध्य भारत में आने वाली ठंडी उत्तरी हवाएं आने वाले दिनों में भी इन ठंडक को बनाए रखेंगी. इस बीच, सर्दियों के मौसम में पॉल्यूटेंट के जमीन के पास फंस जाने से मध्य प्रदेश की एयर क्वालिटी खराब हो गई है |

जानें कैसा रहा भोपाल का मौसम

मध्य प्रदेश में आज के मौसम के हिसाब से भोपाल में रात का तापमान 8-10 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया गया, जबकि इंदौर में नवंबर की सबसे ठंडी रातों में से एक रात लगभग 12 डिग्री सेल्लियस रही. जबलपुर और ग्वालियर में रात का सबसे कम तापमान 9-10 डिग्री सेल्सियस के करीब बताया गया है, जो नॉर्मल रीडिंग से काफी कम है |

मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार दिन में अधिकतम तापमान 28-29 डिग्री सेल्यिसय के आसपास रहेगा, जो नॉर्मल लेवल से लगभग 0.6 डिग्री सेल्यिलस कम है |मध्य प्रदेश के लिए मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, अगले तीन दिनों में पूरे मध्य प्रदेश में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी. पश्चिमी मध्य प्रदेश सबसे ज्यादा ठंड से प्रभावित है, जहां कई इलाकों में कड़ाके की ठंड से लेकर बहुत शीत लहर की स्थिति बनी हुई है |

एयर क्वालिटी का हाल, कोहरे की चेतावनी

मध्य प्रदेश का AQI अभी 173 है, जिसे अनहेल्दी कैटेगरी में रखा गया है, जिसमें PM2.5 का लेवल 91 µg/m³ है. मध्य प्रदेश की एयर क्वालिटी अलग-अलग शहरों में अलग-अलग है. ग्वालियर में 145 AQI (सेंसिटिव ग्रुप के लिए अनहेल्दी), भोपाल में 98 (मॉडरेट), और इंदौर में 85 (मॉडरेट) रिकॉर्ड किया गया, पीथमपुर (335 AQI) और मंडीदीप (321 AQI) जैसे इंडस्ट्रियल इलाकों में एयर क्वालिटी की हालत बहुत खराब है. मध्य प्रदेश में सुबह के समय कम टेम्परेचर की वजह से हल्का से मीडियम कोहरा बनने की चेतावनी दी गई है, जिससे विज़िबिलिटी कम हो जाएगी |