इंदौर: मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार को 2 साल पूरे हो रहे हैं. इस दौरान खुद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड सार्वजनिक किया है. बुधवार को इंदौर में एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री ने सरकार के 2 साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा, "युवा, गरीब, महिला और किसानों के लिए राज्य सरकार ने उल्लेखनीय कार्य किए हैं. खासकर कृषि क्षेत्र में सिंचाई का रकबा डबल किया गया है जो 48 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 100 लाख हेक्टेयर हो चुका है."
बीते 2 सालों में राज्य में मेडिकल कॉलेज और स्कूलों की संख्या डबल हो गई है
उन्होंने आगे कहा "मध्य प्रदेश की इंडस्ट्रियल ग्रोथ रेट केंद्र से भी ज्यादा है. राज्य औद्योगिक गतिविधियों का केंद्र बन रहा है. बीते 2 सालों के दौरान राज्य में मेडिकल कॉलेज और स्कूलों की संख्या डबल की गई है. इसके अलावा कई क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं."









