ग्वालियर में बड़ा सड़क हादसा, कांवर लेकर लौट रहे श्रद्धालु बने शिकार

0
14

ग्वालियर : ग्वालियर में सावन के पवित्र महीने में कांवड़ यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं के साथ बड़ा हादसा हो गया. देर रात करीब 1 बजे तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे जा रहे कांवड़ियों को टक्कर मार दी. इस हादसे में चार कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. हादसा कंपू थाना क्षेत्र के शीतला माता रोड तिराहे के पास हुआ. ये इलाका ग्वालियर-शिवपुरी लिंक रोड (आगरा-मुंबई नेशनल हाइवे) से सटा हुआ है.

कांवरिये भदावना से कांवर भरकर वापस अपने गांव की ओर लौट रहे थे. तभी तेज रफ्तार कार ने उन्हें रौंद दिया. घटना से गुस्साए लोगों ने कार में तोड़फोड़ कर दी. लोगों का गुस्सा देख आरोपी कार चालक मौके से भाग निकला. वहीं पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया है और कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है.

दरअसल, ग्वालियर में घाटीगांव थाना क्षेत्र के सीडना गांव के रहने वाले पूरन उर्फ बकीला बंजारा, दिनेश बंजारा, रमेश बंजारा, छोटू बंजारा, प्रहलाद बंजारा, बाबा गोसाई और अन्य 7 लोग मंगलवार की सुबह गांव से कावंर भरने भदावन के लिए निकले थे. सभी 12 लोग एक ही परिवार के सदस्य थे. जबकि कांवड़ियों के समूह में एक अन्य ग्रामीण भी शामिल था.

पलट गई कार, चालक फरार
कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर मारने के बाद वह खुद भी सड़क किनारे पलट गई. टक्कर इतनी तेज थी कि घटनास्थल पर ही तीन कांवरिया पूरन उर्फ बकीला, रमेश और दिनेश की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि छोटू बंजारा, प्रहलाद और बाबा गोसाई गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके अलावा समूह में चल रहे अन्य सात लोगों को मामूली चोट आई.

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और गंभीर रूप से घायल तीनों लोगों को इलाज के लिए जयारोग्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान घायल छोटू ने दम तोड़ दिया. इससे पहले हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने कार को घेर लिया और उसमें तोड़फोड़ कर दी. लोगों का गुस्सा बढ़ता देख कार चालक मौके से भाग निकला. कार मालिक का नाम राहुल बाथम निवासी पारदी मोहल्ला की बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने कार को जप्त कर लिया है और कार चालक की तलाश शुरू कर दी है.

सीएसपी ग्वालियर हिना खान ने बताया, ‘दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घायलों को अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल आरोपी ड्राइवर की तलाश की जा रही है.’ मृतक के परिजन विनोद कुमार ने बताया कि हमारे बच्चे कांवड़ भरने गए थे, लेकिन क्या पता था कि ऐसा हादसा हो जाएगा. उन्होंने सरकार से मांग की कि दोषी को जल्द पकड़कर कड़ी सजा दी जाए और पीड़ित परिवारों की आर्थिक मदद की जाए.